बुधवार को राजधानी दिल्ली और पूरे एनसीआर के अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश हुई थी। दिल्ली नोएडा गाजियाबाद फरीदाबाद, गुरुग्राम में जमकर बारिश देखने को मिली थी। अब मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में भी दिल्ली एनसीआर में और भी ज्यादा बारिश हो सकती है। बारिश के चलते पारे में गिरावट देखी गई है, जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन सड़कों पर जलभराव और धीमे ट्रैफिक की वजह से लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई हैं।
यूपी में कैसा रहेगा आज का मौसम?
दिल्ली एनसीआर के अलावा देश के अलग अलग राज्यों की बात करें तो मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार 15 जुलाई को राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। 15-20 जुलाई के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है। इसके अलावा 15-17 जुलाई के दौरान जम्मू-कश्मीर, 16 जुलाई को पंजाब, 16-20 जुलाई के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश, के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इस बीच मौसम विभाग ने मंडी, शिमला और सोलन जैसे जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इन 13 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
हिमाचल प्रदेश में बारिश और बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश की संभावना जताई है। हिमाचल में बाढ़ और बादल फटने की घटनाओं से 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान और इससे सटे पश्चिम मध्य प्रदेश के हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। इसके बाद सेंट्रल राजस्थान में भी बारिश हो सकती है।
दिल्ली एनसीआर में मंगलवार शाम को बारिश हो सकती है। इस दौरान बादल गरजने और बिजली चमकने की भी संभावना है। साथ ही 20 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है।
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश और बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने बलरामपुर, कोरिया, जशपुर, कोरबा, सूरजपुर और सरगुजा जिलों में फ्लड अलर्ट जारी किया है।
बिहार में बारिश के चलते तापमान में काफी गिरावट आई है। राजधानी पटना में 3 डिग्री तापमान गिरा है। सबसे अधिक बाल्मीकि नगर में 36.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया जबकि सबसे कम अधिकतम तापमान बांका में 30.4 डिग्री सेल्सियस रहा और राज्य का औसत तापमान 34 डिग्री के करीब दर्ज किया गया।
यूपी के मौसम को लेकर मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया है कि मानसूनी गतिविधियों में बढ़ोत्तरी होने से पूर्वी उत्तर प्रदेश में आगामी 1 सप्ताह के दौरान अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 16 जुलाई से बारिश में वृद्धि और भारी बारिश होने की संभावना है|
मौसम विभाग के अनुसार अगले 1 घंटे में दिल्ली NCR के मानेसर, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, सोहना, रेवारी, बावल, नूंह (हरियाणा) नंदगांव, बरसाना (यूपी) में हल्की आंधी और बिजली (30-40 किमी/घंटा तेज हवाएं) के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
दक्षिण के राज्यों के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग ने बताया है कि 15 से 20 जुलाई के दौरान केरल और माहे, तमिलनाडु, कर्नाटक में बारिश की संभावना है। 15 से 19 जुलाई के दौरान तमिलनाडु में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। 19 और 20 जुलाई को लक्षद्वीप में; 18 से 20 जुलाई के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में; 18 और 19 जुलाई को रायलसीमा में भारी वर्षा होने की संभावना है।
राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसमें 3 जिलों में रेड अलर्ट है। कोटा और पाली में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में अब तक सामान्य से 102% अधिक बारिश हो चुकी है। उदयपुर के अंबामाता क्षेत्र में कॉलोनियों में जलभराव हो गया।
दिल्ली एनसीआर के मौसम को लेकर IMD का लेटेस्ट पूर्वानुमान है कि आज बादल तो छाए रहेंगे लेकिन बारिश के आसार कम है। आज अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रह सकता है। 16 से 20 जुलाई तक बादल छाए रहेंगे और बारिश हल्की रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज मंगलवार को दक्षिण बिहार के कई जिलों में भारी से अति भारी वर्षा और तेज आंधी-तूफान का अनुमान है। गया, नवादा, शेखपुरा और जमुई जिलों में अति भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है, जबकि पटना, नालंदा, जहानाबाद, अरवल, रोहतास और औरंगाबाद में भारी बारिश के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। IMD ने इन जिलों में रहने वाले लोगों से सावधानी बरतने और खुले स्थानों पर जाने से बचने की अपील की है।
उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां मंगलवार को सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर और गाजीपुर में भारी बारिश की संभावना है। साथ ही आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, अंबेडकर नगर और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश हो सकती है। इन सबके चलते ही मौसम विभाग ने आज अलर्ट जारी कर रखा है।
दिल्ली के आज के मौसम की बात करें तो आज 15 जुलाई को दिल्ली में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश के साथ गरज व बिजली भी चमकेगी। हालांकि धूप की लुका छिपी की वजह से लोगों को उमस वाली गर्मा का सामना भी करना पड़ सकता है।
अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में कई स्थानों पर गरज के साथ हल्की/मध्यम वर्षा जारी रहने की संभावना है। 15-16 जुलाई के दौरान असम और मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और त्रिपुरा में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि 15 जुलाई को मेघालय में बहुत भारी वर्षा हो सकती है।
बिहार के लिए मौसम की बात करें तो मौसम विभाग ने आरा पटना, नालंदा में भारी बारिश का अनुमान जताया है। इसके अलावा लखीसराय से लेकर जमुई औरंगाबाद रोहतास में भी भारी बारिश का संभावना जताई गई है।
15 जुलाई के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। दूसरी ओर पश्चिम भारत में महाराष्ट्र गुजरात और गोवा में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।
दिल्ली एनसीआर में आज सुबह जोरदार बारिश हुई थी। शाम होते-होते एक बार फिर बादलों की काली घटा छा चुकी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कु घंटो में दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश हो सकती है।
IMD ने सोमवार को आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में 14 से 18 जुलाई तक बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा
कुछ हिस्सों में गर्मी और उमस की स्थिति रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने इस अवधि के दौरान उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश (एनसीएपी), यनम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश (एससीएपी) और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ वर्षा होने और बिजली गिरने का पूर्वानुमान जताया है।
राजस्थान के मौसम की बात करें तो IMD ने सोमवार को बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, सिरोही और पाली जिलों में अत्यंत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, अजमेर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, टोंक, उदयपुर, जालोर, जोधपुर और नागौर में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
झारखंड के मौसम की बात करें तो IMD के मुताबिक झारखंड के 13 जिलों के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। आईएमडी ने मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे तक बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह, गुमला, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, रामगढ़, रांची, सरायकेला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। आईएमडी अधिकारी ने बताया कि झारखंड के कुछ हिस्सों में 17 जुलाई तक भारी बारिश का 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया गया है।
Gujarat News: गुजरात में हो रही तेज बारिश के बीच बोटाद जिले में गोधावता गांव के पास पुल पर एक कार पानी के तेज बहाव में बह गई जिससे उसमें सवार एक बच्चे और एक बुजुर्ग व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। हादसे में एक अन्य व्यक्ति लापता है। सोमवार को अधिकारियों ने बताया कि यह घटना मध्य रात्रि के करीब हुई जब कार जिले के बोचासन से सारंगपुर जा रही थी। बरवाला के सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) संजय चौधरी ने कहा कि कार में सात लोग सवार थे और उसी समय पुल पार करते हुए कार तेज बहाव में फंसकर बह गई। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय तहसील स्तर के अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों और बोटाद अग्निशमन विभाग दल ने मिलकर प्रारंभिक बचाव अभियान चलाया।
यूपी के जिन जिलों के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है, उनमें सहारनपुर, बिजनौर, मोरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, खेरी, शाहजहांपुर, बस्ती, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, अंबेदकरनगर, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, मऊ में भारी बारिश का अनुमान है।
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर अभी जारी रहने वाला है। रविवार क सीतापुर से लेकर अलीगढ़ सहारनपुर, शाहजहांपुर, इटावा कानपुर, लखनऊ आद जिलों में जमकर बारिश हुई है। आज भी बारिश का दौर जारी रहने वाला है।
गुजरात के कई इलाकों में बारिश हो रही है। उत्तर गुजरात के कई इलाकों से भारी बारिश का अपडेट है।
CPCB के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे दिल्ली का AQI 65 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है।
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से 3.7 डिग्री सेल्सियस कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन भर आसमान में सामान्यतः बादल छाए रहने और मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने केरल के कई जिलों में आज भारी बारिश का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान में, पश्चिमी राजस्थान में और पूर्वी भारत के कुछ स्थानों पर बहुत अत्यधिक बारिश की संभावना है।