दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह मौसम ने अचानक करवट ली और तेज आंधी के बाद हुई झमाझम बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी। हालांकि, कई इलाकों में जलभराव और पेड़ों के उखड़ने की वजह से दिक्कतें भी सामने आईं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में 4 मई तक तेज़ आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। हवाओं की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है। भारी बारिश के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानों में देरी और कुछ फ्लाइट्स का रूट भी बदलना पड़ा।
मौसम की मार सिर्फ ट्रैफिक और फ्लाइट्स पर ही नहीं पड़ी, बल्कि जानमाल का नुकसान भी हुआ। तड़के हुई भारी बारिश के दौरान नजफगढ़ के खड़खड़ी नहर गांव में एक मकान ढहने से तीन बच्चों और एक महिला की मौत हो गई। IMD ने दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। राजधानी के आरके पुरम, खानपुर, मिंटो रोड और मेजर सोमनाथ मार्ग जैसे इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी रही। दिल्ली अग्निशमन सेवा को सुबह 5:25 बजे इस हादसे की सूचना मिली, जिसके बाद राहत और बचाव कार्य चलाया गया। साथ ही दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में स्कूल प्रशासन और स्थानीय निकायों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
देश के अन्य हिस्सों में भी प्री-मानसून की बारिश हुई
देश के अन्य हिस्सों में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के भरतपुर में 77 मिमी तक बारिश दर्ज की गई, जबकि जोधपुर और उदयपुर संभाग में भीषण गर्मी का दौर जारी है—जैसलमेर में तापमान 46.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। हरियाणा के यमुनानगर, पानीपत, पलवल से लेकर यूपी के आगरा, मथुरा, हाथरस और राजस्थान के डीग-भरतपुर तक बारिश की चेतावनी जारी की गई है। प्री-मानसून गतिविधियों की वजह से पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार में अगले कुछ दिनों तक आंधी-बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। हालांकि, मई के दौरान सामान्य से ज्यादा तापमान और लू चलने की चेतावनी भी मौसम विभाग ने दी है।
Pahalgam Terror Attack News LIVE
नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के अनेक इलाकों में हल्की से भारी बारिश हुई जबकि जोधपुर तथा उदयपुर संभाग में तेज गर्मी पड़ रही है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से बीते चौबीस घंटे में राज्य में एक दो स्थानों पर भारी वर्षा तथा कहीं कहीं हल्की से मध्यम वर्षा हुई। सबसे अधिक, 77 मिलीमीटर वर्षा कामां (भरतपुर) में दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में 6 से लेकर 8 मई तक मौसम थोड़ा हल्का रहेगा, लेकिन ‘स्कैटरड रेन’ यानी बिखरी हुई बारिश की स्थिति बनी रहेगी। इसका मतलब है कि कुछ जगहों पर हल्की फुहारें पड़ सकती हैं, जबकि बाकी इलाकों में मौसम शुष्क बना रह सकता है।
हिमाचल प्रदेश के मौसम को लेकर आईएमडी ने चेतावनी जारी की है। विभाग ने बताया कि आज से 5 मई तक कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौर को ‘फेयरली वाइडस्प्रेड रेन’ (FWS) कहा जा रहा है, यानी यह बारिश कुछ-कुछ अंतराल पर अलग-अलग जगहों पर हो सकती है।
बिहार के विभिन्न हिस्सों में अगले दो दिनों तक तेज आंधी, गरज-चमक के साथ बारिश और वज्रपात होने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है।
मध्य प्रदेश के कई शहरों में गुरुवार से ही बारिश का माहौल बना हुआ है। इससे तापमान में गिरावट आई और मौसम सुहाना हो गया। आईएमडी ने राज्य के अधिकतर जिलों में रविवार तक बारिश होने और आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है।
यूपी के गोरखपुर में गुरुवार को बारिश और तेज रफ्तार हवा के साथ ओले और बिजली गिरने से गोरखपुर-बस्ती मंडल में चार लोगों की मौत हो गई। सात अन्य झुलस गए।
दिल्ली-एनसीआर में आज हुई भारी बारिश के कारण कई पेड़ उखड़ गए और भारी जलभराव के कारण कई वाहन खराब हो गए, जिससे यातायात जाम हो गया।
#WATCH | Delhi-NCR witnesses traffic congestion as several trees were uprooted, and vehicles broke down amid heavy waterlogging, due to a rainstorm earlier today.
— ANI (@ANI) May 2, 2025
Visuals from Gurugram. pic.twitter.com/ABy5a2MZrM
दिल्ली एनसीआर में बारिश के बाद जगह – जगह जल भराव की खबर है। जलभराव की वजह से कई जगहों पर ट्रैफिक जाम लगा हुआ है।
#WATCH | Delhi-NCR witnesses traffic congestion as several trees were uprooted, and vehicles broke down amid heavy waterlogging, due to a rainstorm earlier today.
— ANI (@ANI) May 2, 2025
Visuals from Gurugram. pic.twitter.com/ABy5a2MZrM
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने शुक्रवार की बारिश के बाद अफ्रीका एवेन्यू क्षेत्र में जलभराव की स्थिति का निरीक्षण किया।
#WATCH | New Delhi Municipal Council (NDMC), Vice Chairman Kuljeet Singh Chahal, inspects waterlogging situation in Africa Avenue area pic.twitter.com/uJPK5QOGxp
— ANI (@ANI) May 2, 2025
दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने ट्वीट किया, “आज बेमौसम रिकॉर्ड बारिश के कारण दिल्ली में कई जगहों पर कुछ मात्रा में पानी रुका हुआ है। सुबह 5:30 बजे से ही मैं कई जगहों पर गया और स्थिति का जायजा लिया। मिंटो ब्रिज जाकर देखा तो चारों पंप काम कर रहे थे और ऑपरेटर भी अलर्ट था। एक पाइप फट गई थी, जिसे मैंने ठीक करने को कहा है। मानसून को देखते हुए PWD, MCD, DJB, NDMC, IFC द्वारा नालों की सफाई लगातार की जा रही है।”
Delhi Minister Parvesh Verma tweets, " Today, due to unseasonal record rainfall, water stagnated in some quantity at many places in Delhi. From 5:30 am onwards, I went to many places and took stock of the situation. On going to Minto Bridge, I saw that all four pumps were working… pic.twitter.com/uymxWyAocN
— ANI (@ANI) May 2, 2025
यूपी के मथुरा में ड्यूटी पर जा रहे एक सब-इंस्पेक्टर की गाड़ी बारिश में डूब गई। उन्होंने मीडिया को बताया, “भारी बारिश हो रही है… मैं काम पर भी नहीं जा पा रहा हूं… मेरी मोटरसाइकिल रास्ते में खराब हो गई। मैं आगरा जा रहा था… यहां बहुत ज़्यादा जलभराव है। मेरी आधी मोटरसाइकिल उसमें डूब गई।”
#WATCH | Mathura, UP | A Sub-Inspector says, "It has been raining heavily… I am not even able to go to work… My motorcycle broke down on the way. I was going to Agra… There is excessive waterlogging here. Half of my motorcycle drowned in it." pic.twitter.com/Am15zMZb8E
— ANI (@ANI) May 2, 2025
आज हुई मूसलाधार बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर के कई हिस्सों में भारी जलभराव देखा गया।
#WATCH | Uttar Pradesh | Heavy waterlogging witnessed in many parts of Mathura city due to torrential rainfall earlier today. pic.twitter.com/iun13HN703
— ANI (@ANI) May 2, 2025
दिल्ली में बारिश होने को लेकर आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमे तेज हवाएं और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है। विभाग ने कहा है कि कई जगह पेड़ टूटने, खड़ी फसलों को नुकसान और बिजली लाइनें बाधित होने की आशंका है।
दिल्ली के आनंद विहार मेट्रो स्टेशन के पास भारी बारिश के दौरान लोगों को जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्र हरिद्वार, उधम सिंह नगर, देहरादून, नैनीताल, चंपावत और टिहरी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड में शुक्रवार की सुबह मौसम सुहावना हो गया है। राजधानी देहरादून में आंशिक बादल छाए हुए हैं। तापमान लगभग 23°C है। दिन में अधिकतम तापमान 32°C तक पहुंच सकता है, और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में अगले तीन से चार दिन तक तेज़ हवाओं, बिजली गिरने और बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। हवाओं की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है, वहीं 6 मई तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली में भारी बारिश और तूफानी हवा को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपने भावनाएं जाहिर कर रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि ऐसी बारिश उन्होंने दिल्ली में कभी नहीं देखी।
Haven’t seen rain storms in Delhi like this for some time. Super excited to be taking a flight shortly ? pic.twitter.com/WbIPZ8V0c3
— ishaan prakash (@ishaan_ANI) May 2, 2025
दिल्ली-एनसीआर में तेज़ आंधी और झमाझम बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई, नोएडा के सेक्टर 71 और सेक्टर 45 में पानी भरने की तस्वीरें सामने आईं, मौसम के अचानक बदले मिज़ाज से लोगों को ठंडी हवाओं ने राहत तो दी, लेकिन मुसीबतें भी बढ़ गई हैं।
VIDEO | Heavy rain, thunderstorm lash Delhi-NCR bringing much needed relief from scorching summer heat. Visuals from Noida Sector 71 and Sector 45.#DelhiRains #WeatherUpdate
— Press Trust of India (@PTI_News) May 2, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/BZrogSGlUN
दिल्ली में धूल भरी आंधी, बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश शुरू होने से लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
Very heavy thunderstorm, lightening and rain in #Delhi
— Nawale Hrishikesh (@hrushinawale) May 2, 2025
And Absolutely crazy weather.
#unexpected #DELHIRAINS pic.twitter.com/WkbUkho6MI
दिल्ली के मिंटो रोड पर शुक्रवार की सुबह पानी भर जाने से वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
#WATCH | Delhi: Rain showers lashed parts of the national capital; heavy waterlogging witnessed in several areas.
— ANI (@ANI) May 2, 2025
(Visuals from Minto road area) pic.twitter.com/Ap0H6MEgFm
शुक्रवार की सुबह हुई तेज बारिश और आंधी चलने से पूर्वी दिल्ली के तमाम इलाकों में जगह-जगह पानी भर गया। अंडर पास और पुलों के नीचे बुरा हाल है। गाजीपुर के पास सड़क पर एक फिट से ज्यादा पानी भरा हुआ है। इससे कई गाड़ियां पानी में फंस गईं और जाम लग गया है।
दिल्ली से सटे नोएडा में भी बारिश की वजह से कई जगह पर जलभराव की खबरें हैं।
वार्ड 3A,सेक्टर 28 की स्थिति मात्र 30 मिनट की बारिश के बाद।निवासी ऑफिस देर से, बच्चे स्कूल नहीं जा सकेंगे,डॉक्टर अस्पताल नहीं पहुंच पायेंगे।बार-बारअनुरोध के बावजूद नोएडा प्राधिकरण की कोई कार्यवाही नहीं।#NoidaAuthority #Ward3A @noida_authority @CeoNoida @myogioffice @dmgbnagar pic.twitter.com/5u37gc6tbC
— Anjna Soni (@AnzuSoni) May 2, 2025
राजधानी नई दिल्ली के कई इलाकों में बारिश के बाद जलभराव की खबरें हैं। ITO पर भी बारिश के बाद जलभराव की खबरें हैं।
#WATCH | Heavy rainfall in Delhi leaves parts of the city waterlogged. Visuals from ITO. pic.twitter.com/p1aG2dIyCC
— ANI (@ANI) May 2, 2025
हरियाणा के कई इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, भिवानी, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, जींद, में आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवाएं/ आंधी (50-60 KMPH) के साथ ओलावृष्टि की संभावना है।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में सुबह-सुबह जयपुर में धूल भरी आंधी चली, जिससे दृश्यता कम हो गई। शहर भर में तेज़ हवाओं के बाद धूल भरा आसमान दिखाई दिया।
VIDEO | Early morning dust storm hits Jaipur, reducing visibility. Visuals show strong winds and dusty skies across the city.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 2, 2025
(Full video is available on https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/5x4OdAFCmM
बारिश ने दिल्ली एनसीआर को गर्मी से राहत दिलाई है लेकिन आईएमडी ने भी चेतावनी जारी करते हुए लोगों से कहा है कि वे जहां तक संभव हो घर के अंदर रहें और यात्रा से बचें।
हरियाणा के गुरुग्राम में भी बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। गुरुग्राम के कई हिस्सों में अभी भी बारिश हो रही है।
पंजाब के पटियाला सहित कई हिस्सों से बारिश का अपडेट है।
मौसम विभाग ने अगले दो घंटों में यमुनानगर, करनाल, सफीदों, पानीपत, सोहना, पलवल, नूंह, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा) गंगोह, शामली, कांधला, नंदगांव, बरसाना, राया, हाथरस, मथुरा, सादाबाद, आगरा, जाजौ (यूपी) भिवाड़ी, डीग, भरतपुर (राजस्थान) में बारिश की संभावना जताई है।