बीते एक-दो दिन से अचानक दिल्ली-NCR में तापमान बढ़ने लगा है। तेज धूप की वजह से अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है जबकि न्यूनतम तापमान भी 7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच चुका है। मौसम विज्ञान विभाग के ताजा पूर्वानुमान में बताया गया कि तापमान में बढ़ोतरी का यह दौर गुरुवार को भी जारी रहेगा। सुबह के वक्त हल्का कोहरा रह सकता है लेकिन उसके बाद धूप निकलेगी। हालांकि, 23 जनवरी से मौसम पूरी तरह से बदल जाएगा। दिल्ली एनसीआर में 23 जनवरी को बारिश के साथ ही आंधी तूफान की आशंका है। इसे लेकर आईएमडी ने येलो अलर्ट भी जारी किया है।
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, 24 जनवरी से लेकर 27 जनवरी के बीच पूरे दिल्ली एनसीआर का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा जबकि न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी।
इन राज्यों में हो सकती है बारिश
बुधवार को मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा, “तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के कारण, 22 और 23 जनवरी, 2026 को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा और उत्तर-पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इसी अवधि के दौरान इस क्षेत्र में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।
पढ़ें- इन राज्यों में हो सकती है बर्फबारी और बारिश
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भागों में 22-24 जनवरी और पूर्वी यूपी में 23 से 24 जनवरी तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कई जिलों में गरज-चमक और तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी हो सकती है। कई हिस्सों में बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में भी 22-23 जनवरी को हल्की-मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश की संभावना है।
दिल्ली में प्रदूषण
राजधानी दिल्ली में बुधवार को प्रदूषण में हल्का सुधार देखा गया, लेकिन हवा की गुणवत्ता अभी भी बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, बुधवार शाम 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 330 दर्ज किया गया जबकि मंगलवार को यह 378 था। विशेषज्ञों के अनुसार, बुधवार को धूप और तेज हवा के कारण प्रदूषण में थोड़ी कमी आई। हालांकि अगले एक-दो दिन तक राजधानी की हवा बहुत खराब श्रेणी में रहने की संभावना है।
पढ़ें- दिल्ली में हर तीसरी मौत घर पर हो रही, क्यों डराता है ये आंकड़ा?
