दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में बारिश का दौर जारी है। तीन दिन से लगातार बारिश देखने को मिल रही है। सोमवार देर रात भी कई इलाकों में तेज बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा। आईएमडी ने मंगलवार के लिए दिल्ली और आसपास के इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है। राजधानी में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली में मानसून की बारिश का आंकड़ा 911 मिलीमीटर से ज्यादा तक पहुंच चुका है। यहां आमतौर पर मानसून की वापसी 23 सितंबर के आसपास होती है। इसलिए माना जा सकता है कि अभी दो सप्ताह तक और मानसून की बारिश होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में कल (11 सितंबर) को भी बारिश जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक बादल छाए रहेंगे और दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। एक हफ्ते तक इस तरह का मौसम बने रहने की संभावना है।
हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बारिश जारी रहने का अनुमान है। किन्नौर, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर के लिए बाढ़ के हालात को लेकर चेताया गया है। कई जिलों में सड़कें भी बंद हैं। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश फिलहाल जारी रहेगी।
आज दिल्ली में हुई छुटपुट बारिश के बाद तय हो गया है कि मानसून के जाने के वक़्त भी बारिश का सिलसिला अभी जारी रहने वाला है। स्काईमेट के मुताबिक 11 से 13 सितंबर के बीच बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है।
दिल्ली-एनसीआर में शाम होते ही काली घटाएं छा जाने के बाद मौसम सुहाना हो गया। दिल्ली सहित एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश भी हुई है।
दिल्ली-नोएडा में घने बादल छाए हुए हैं। कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है। मौसम विभाग ने मंगलवार को बुधवार के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिन दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान अच्छी बारिश की संभावना है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम सुहाना बना हुआ है। बारिश के कारण मेरठ में कई स्थानों पर जलभराव हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक दिन में मौसम कार्यालय पर अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। गर्मी के चलते दिन का तापमान सितंबर में पहली बार 36 डिग्री के ऊपर पहुंच गया। प्रदूषण में भी बढ़ोतरी हो गई।
उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। सोमवार को कई जिलों में बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को झांसी, ललितपुर, कन्नौज, फर्रुखाबाद, बहराइच, सीतापुर, बाराबंकी महोबा, औरेया, मैनपुरी, एटा, कासगंज व आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना जताई है।
उत्तराखंड के सोनप्रयाग में बड़ा हादसा हुआ है। यहां लैंडस्लाइड में अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है। मंगलवार को चार लोगों के शव मलबे से निकाले गए। इससे पहले एक व्क्त का शव मिला था। वहीं तीन घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा ऊर्जा निगम के पावर हाउस के पास हुआ है। यहां पहाड़ी से पत्थर गिर रहे थे।
https://x.com/ANI/status/1833389657385562586
दिल्ली-एनसीआर में अभी भी बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। जब यह सिस्टम जमीन पर आगे बढ़ेगा तो देश के मध्य भाग से गुजरेगा। इसके कारण अगले तीन दिन दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर जारी रहेगा। 11 और 12 सितंबर का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। सोमवार को अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री रहा जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री रहा। यह सामान्य से एक डिग्री कम है।
मध्य प्रदेश में लगातार बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के डिंडोरी, कटनी, राजगढ़ सहित कई जिलों में भारी बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, झाबुआ, धार, रतलाम, देवास, नीमच, गुना आदि इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। कई इलाकों में हल्की बारिश के साथ गरज की भी संभावना है। प्रदेश के सभी बांध भी उच्चतम स्तर तक भर गए हैं। ऐसे में बांधों के गेट खोल दिए गए हैं।
यूपी के अधिकांश इलाकों में मौसम सुहाना बना हुआ है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछले तीन दिन से झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, आगरा, मथुरा, अलीगढ़ और फिरोजाबाद में अच्छी बारिश देखने को मिली है। सोमवार को बरेली में सर्वाधिक 28 मिमी, बाराबंकी में 14.4 मिमी, सुल्तानपुर में 10.4 मिमी, मुरादाबाद में 9.4 मिमी, कानपुर में 4.2 मिमी और वाराणसी में 3 मिमी बारिश दर्ज हुई। सोमवार को बाराबंकी, हरदोई, सुल्तानपुर, बरेली, मुरादाबाद आदि में अच्छी बारिश देखने को मिली।
देहरादून और कुमाऊं मंडल में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और बागेश्वर में कुछ क्षेत्रों में एक से दो दौर मूसलाधार बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक 13 सितंबर से मानसून एक बार फिर से सक्रिय होगा और पर्वतीय जनपदों में भारी से भारी बारिश हो सकती है। सोमवार को उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली है।
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। ये अलर्ट बुधवार और गुरुवार को लेकर जारी किया गया है। बारिश के चलते बनी नमी की धुंध सोमवार को भी दिल्ली के आसमान पर छाई रही। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जो कि सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है।