गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त है। बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। यहां गुजरात प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन भी चला रहा है। अब भारतीय मौसम विभाग की तरफ से जो अलर्ट जारी किया गया है, उससे संकेत मिल रहे हैं कि अभी राहत का अनुमान नहीं है। मौसम विभाग ने गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है।

अहमदाबाद में मीडिया से बातचीत करते हुए IMD के वैज्ञानिक रामाश्रय यादव ने कहा कि भुज से 60 किमी नॉर्थ वेस्ट में और नलिया से 80 किमी नॉर्थ ईस्ट में गहरा दबाव क्षेत्र स्थित है। यह 3 किमी/घंटा की स्पीड से आगे बढ़ रहा है। इसकी वजह से सौराष्ट्र और कच्छ में बहुत भारी की संभावना है। इसके अलावा राजकोट, जामनगर, पोरबंदर, जुनागढ़, द्वारका और कच्छ बारिश की संभावना है।

गुजरात में बाढ़ से हाहाकार, देखते-देखते पानी में समा गए शहर! इन जिलों की सबसे ज्यादा हालत खराब

उन्होंने आगे कहा कि कल जामनगर, पोरबंदर, मोरबी, द्वारका औऱ कच्छ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अगले दो दिनों में समुद्र की स्थिति बहुत खराब रहने की उम्मीद है। पिछले चौबीस घंटों में कच्छ जिले में 30 सेंटीमीटर औऱ द्वारका में 29 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। इस साल एक जून से पूरे गुजरात में 852 mm बारिश रिकॉर्ड की गई है जबकि 577mm को नॉर्मल माना जाता है।

सीएम ने लिया हालातों का जायजा

गुरुवार को गुजरात में बारिश कम हुई, जिस वजह से हालात में कुछ सुधार हुआ है। राज्य के सीएम भूपेंद्र पटेल ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में हालात का जायजा लिया। पीटीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, राज्य में अभी भी कई नदियां उफान पर होने से बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है।

आपको बता दें कि गुजरात में पिछले तीन दिनों में- बुधवार तक – बारिश से संबंधित घटनाओं में 26 लोगों की मौत हो गई है। राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से 18,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और करीब 1,200 लोगों को बचाया गया है।

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने X के जरिए कहा, ”गुजरात में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज लगातार दूसरे दिन मुझे फोन किया और स्थिति के बारे में जानकारी ली।” उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री ने विश्वामित्री नदी में आई बाढ़ पर चिंता जताई और वडोदरा के लोगों के लिए राहत और बचाव के उपायों के बारे में भी जाना।” (इनपुट – ANI / PTI)