Cyclone Montha News LIVE Updates: भीषण चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ ने मंगलवार शाम आंध्र प्रदेश के तट से टकराते ही तबाही मचानी शुरू कर दी। बंगाल की खाड़ी में बना यह शक्तिशाली तूफान काकीनाडा के आसपास मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच से गुजरा, जिसकी रफ्तार 90 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा तक दर्ज की गई। इसका असर आंध्र प्रदेश के साथ ओडिशा के 15 जिलों में भी देखने को मिला, जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। नेल्लोर जिले में सबसे ज्यादा वर्षा दर्ज की गई जबकि कोनासीमा जिले के मकानगुडेम गांव में ताड़ का पेड़ गिरने से एक महिला की मौत हो गई।
चक्रवात के कारण आंध्र प्रदेश में 38,000 हेक्टेयर फसलें और 1.38 लाख हेक्टेयर बागान बर्बाद हो गए। लगभग 76,000 लोगों को सुरक्षित राहत शिविरों में पहुंचाया गया और राज्य सरकार ने 219 चिकित्सा शिविरों की व्यवस्था की। रेल सेवाओं पर भी असर पड़ा — सात ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया ताकि संचालन सुरक्षित रहे और यात्रियों को कम से कम असुविधा हो। इसके अलावा बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस को सात घंटे देरी से रवाना किया गया। प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य चला रहा है। मौसम विभाग ने मछुआरों को गुरुवार तक पश्चिम बंगाल तट के आसपास समुद्र में न जाने की सलाह दी है। चक्रवात मोंथा की हर अपडेट जानने के लिए जनसत्ता के लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहिए-
Cyclone Montha News LIVE: चक्रवात ‘मोंथा’ की तीव्रता कम
आंध्र प्रदेश के कृषि मंत्री के. अत्चन्नायडू ने बुधवार को कहा कि चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ की तीव्रता कम हो गई है, लेकिन राज्य के कई प्रभावित जिलों में बिजली और परिवहन व्यवस्था बाधित है। कोनासीमा जिले में 300 से अधिक बिजली के खंभे उखड़ गए जबकि 80 प्रतिशत मरम्मत का काम पूरा हो चुका है। बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए बाकी मरम्मत का काम कुछ ही घंटों में पूरा कर लिया जाएगा।
Cyclone Montha News LIVE: एहतियाती उपायों से नुकसान कम हुआ- सीएम नायडू
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को कहा कि भीषण चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के कारण राज्य में दो लोगों की मौत हो गई, लेकिन एहतियाती उपायों से ‘नुकसान कम से कम हुआ है’। सीएम नायडू ने पूरी सरकारी मशीनरी से चक्रवात प्रभावित लोगों को और राहत पहुंचाने के लिए अगले दो दिनों तक अपने प्रयास जारी रखने का आह्वान किया।
Cyclone Montha News LIVE: आंध्र प्रदेश में मोंथा तूफान से एक की मौत,
चक्रवाती तूफान मोंथा के रात में आंध्र प्रदेश के तट पर पहुंचने के बाद एक महिला की मौत हो गई, सड़कें जलमग्न हो गईं और आंध्र प्रदेश में कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। प्रारंभिक अनुमानों का हवाला देते हुए सरकार ने मंगलवार को बताया था कि मोंथा के प्रभाव से 38,000 हेक्टेयर में खड़ी कृषि फसलें नष्ट हो गईं तथा 1.38 लाख हेक्टेयर में बागवानी फसलें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
Cyclone Montha News LIVE: ट्रेनों के परिचालन पर असर
दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के एक अधिकारी ने बताया कि महबूबाबाद जिले के डोर्नाकल रेलवे स्टेशन पर चक्रवात मोंथा के चलते पटरियों पर पानी भर गया। रेलवे की एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि डोर्नाकल यार्ड में जलभराव के कारण सात यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गईं जबकि कुछ अन्य ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द या मार्ग परिवर्तित किया गया।
Cyclone Montha News LIVE: ‘मोंथा’ के असर से तेलंगाना के विभिन्न जिलों में मूसलाधार बारिश
चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के असर से बुधवार को तेलंगाना के विभिन्न जिलों में मूसलाधार बारिश हुई। यह तूफान पड़ोसी आंध्र प्रदेश के तट से बीती रात गुजरा। तेलंगाना में वारंगल, महबूबाबाद, यदाद्री भुवनगिरी, जंगांव, सूर्यापेट, नलगोंडा, नागरकर्नूल और सिद्धिपेट समेत कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। हैदराबाद में भी तेज बारिश हुई। राज्य के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने चक्रवात मोंथा के प्रभाव की समीक्षा को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। आईएमडी ने बुधवार दोपहर एक 1 से 30 अक्टूबर सुबह 8.30 बजे तक महबूबाबाद, वारंगल और हनुमकोंडा जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इन जिलों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के साथ बिजली गिरने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
ओडिशा के कुछ हिस्सों में बारिश; भूस्खलन
विशेष राहत आयुक्त कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि विभिन्न जिलों से भूस्खलन, पेड़ों के उखड़ने और घरों को नुकसान की कई घटनाएं सामने आई हैं। आईएमडी के बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य के तटीय क्षेत्र में 30 किलोमीटर प्रति घंटा से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार वाली हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। इन क्षेत्रों में खुर्दा, कटक, पुरी, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर जैसे जिले शामिल हैं।
चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ धीमा पड़ा: मौसम विभाग
आईएमडी ने बुधवार सुबह जारी बुलेटिन में कहा है कि तट पार करने के बाद चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ पिछले छह घंटे के दौरान उत्तर-पश्चिमी दिशा में 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ा और धीमा पड़ गया।
भारी बारिश से कई पेड़ उखड़े, सड़कें जलमग्न
चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के पश्चिम गोदावरी जिले के नरसापुर के पास आंध्र प्रदेश के तट से गुजरने के बाद बुधवार सुबह विजयवाड़ा शहर में तेज हवाएं चलीं और भारी बारिश हुई, कई पेड़ उखड़ गए जबकि कई सड़कें जलमग्न हो गईं।
‘मोंथा’ के कारण विशाखापत्तनम और विजयवाड़ा से फ्लाइट कैंसल
भीषण चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के कारण मंगलवार को विशाखापत्तनम हवाई अड्डे से संचालित होने वाली सभी 32 उड़ानें रद्द कर दी गईं। इसी तरह, विजयवाड़ा हवाई अड्डे से 16 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि पांच उड़ानों का सफल संचालन किया गया।
वाल्टेयर डिवीजन में कई ट्रेने रद, कई के रास्ते बदले
भारतीय रेलवे ने मंगलवार को पूर्वी तटीय रेलवे क्षेत्र के वाल्टेयर डिवीजन में कई ट्रेन को या तो रद्द कर दिया, या फिर उनके मार्ग में परिवर्तन किया या उनका समय पुनर्निर्धारित किया।
ओडिशा में ‘मोंथा’ की वजह से भूस्खलन
ओडिशा के तटीय और दक्षिणी जिलों में भीषण चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ की वजह से मंगलवार को भारी बारिश होने से भूस्खलन हुआ, घरों को नुकसान पहुंचा और कई जगह पेड़ भी उखड़ गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने बताया कि मोंथा के तट से टकराने की शुरुआत पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में शाम लगभग सात बजे से हुई, जो तीन से चार घंटे तक जारी रहेगी। दक्षिणी ओडिशा के आठ जिलों मलकानगिरी, कोरापुट, रायगढ़ा, गजपति, गंजम, कंधमाल, कालाहांडी और नवरंगपुर से नुकसान की प्रारंभिक खबरें प्राप्त हुई है। हालांकि, क्षेत्र के कुल 15 जिलों में जनजीवन प्रभावित हुआ है
अगले 3-4 घंटों में आंध्र प्रदेश के तट को पार करेगा चक्रवात मोंथा
आईएमडी ने बताया कि चक्रवाती तूफान “मोंथा” उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ता रहेगा और अगले 3-4 घंटों में मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा के आसपास आंध्र प्रदेश के तट को पार करेगा। इस दौरान अधिकतम 90-100 किमी प्रति घंटे की निरंतर हवा की गति से 110 किमी प्रति घंटे तक की गति पकड़ेगा। अगले 3-4 घंटों तक भूस्खलन की प्रक्रिया जारी रहेगी।
चक्रवात मोंथा का असर
आईएमडी के अनुसार, ‘मोंथा’ के उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ते रहने तथा मंगलवार की शाम और रात के दौरान एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा के आसपास आंध्र प्रदेश के तट को पार करने का अनुमान है। इससे अधिकतम 90-100 किमी. प्रति घंटे की गति से हवा चलने की उम्मीद है, जो बढ़कर 110 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। एक अधिकारी ने ‘पीटीआई वीडियो’ को बताया कि अगले 12 घंटों तक भारी बारिश जारी रहने का अनुमान है और संवेदनशील शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी दल अलर्ट पर हैं। भीषण चक्रवाती तूफान को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर पूर्व तट रेलवे जोन के वाल्टेयर डिवीजन में कई यात्री ट्रेनों को रद्द, परिवर्तित और पुनर्निर्धारित किया है।
Weather Update LIVE: आंध्र प्रदेश में चक्रवात मोंथा ने दी दस्तक
पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी से गुजर रहा भीषण चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ इस समय मछलीपट्टनम से लगभग 100 किलोमीटर और काकीनाडा से 180 किलोमीटर दूर है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मौसम प्रणाली पिछले एक घंटे में 10 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ी और अपराह्न 1:30 बजे उसी क्षेत्र में केंद्रित हो गई। विभाग ने कहा, “पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर से गुजर रहा भीषण चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ पिछले एक घंटे में 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ा और आज अपराह्न 1:30 बजे उसी क्षेत्र के ऊपर केंद्रित हो गया।”
Cyclone Montha News LIVE: ओडिशा में खोले गए आपदा राहत केंद्र
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार चक्रवात ‘मोंथा’ से उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है और इस भीषण चक्रवाती तूफान से प्रभावित होने वाले लोगों के लिए आठ दक्षिणी जिलों में 2,000 से अधिक आपदा राहत केंद्र खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि 11,396 लोगों को राज्य सरकार द्वारा खोले गए 2,048 आपदा राहत केंद्रों में स्थानांतरित किया गया है। माझी ने एक उच्च स्तरीय बैठक में राज्य सरकार की तैयारियों की समीक्षा के बाद यह बात कही।
Cyclone Montha News LIVE: अश्विनी वैष्णव ने चक्रवात मोंथा के लिए रेलवे की तैयारियों की समीक्षा की
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने चक्रवात मोंथा के लिए रेलवे की तैयारियों की समीक्षा की। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक वैष्णव ने संबंधित रेलवे जोन को भारत के पूर्वी तट पर चक्रवात के प्रभाव की आशंका के मद्देनजर एहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया। इसमें कहा गया कि रेल मंत्री ने प्रमुख कार्य बिंदुओं पर चर्चा की, जैसे कि मंडल स्तरीय ‘वॉर रूम’ को सक्रिय करना, आवश्यक सामग्री, मशीनरी और मानव शक्ति तैयार रखना, विशेष रूप से विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम और गुंटूर मंडलों में, साथ ही यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए ट्रेन परिचालन की निगरानी करना। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘मंत्री ने पूर्वी तट रेलवे, दक्षिणी तट रेलवे और दक्षिण मध्य रेलवे जोन को आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए संसाधन जुटाने और आवश्यक सावधानियां बरतने को कहा है।’’
SCR की 120 ट्रेन रद्द
एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) जोन में 27 अक्टूबर और मंगलवार को कुल 120 ट्रेनें रद्द कर दी गईं।
विजयवाड़ा से 16 उड़ानें रद्द
विजयवाड़ा हवाई अड्डे ने आज 16 उड़ानें रद्द कर दीं लेकिन पांच उड़ानें संचालित कीं। विजयवाड़ा हवाई अड्डे के निदेशक लक्ष्मीकांत रेड्डी ने कहा, ‘‘कल (सोमवार) विशाखापत्तनम के लिए केवल एक उड़ान रद्द हुई थी। लेकिन आज दिल्ली और मुंबई सहित देश भर के विभिन्न गंतव्यों के लिए 16 उड़ानें रद्द कर दी गईं।’’
विशाखापत्तनम हवाई अड्डे से सभी 32 उड़ानें रद्द
भीषण चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के कारण मंगलवार को विशाखापत्तनम हवाई अड्डे से संचालित होने वाली कुल 32 उड़ानें रद्द कर दी गईं। विशाखापत्तनम हवाई अड्डे के निदेशक एन. पुरुषोत्तम ने कहा कि 27 अक्टूबर को एअर इंडिया एक्सप्रेस की दो उड़ानें रद्द कर दी गई थीं।
आंध्र प्रदेश: 22 जिलों में 3,174 पुनर्वास केंद्र स्थापित किए हैं
चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि चक्रवात को लेकर चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है और उन्होंने सभी को सतर्क रहने की सलाह दी। मोंथा पर एक समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को लोगों को वास्तविक समय में सूचित करने का निर्देश दिया। इसके परिणामस्वरूप वास्तविक समय में ध्वनि अलर्ट प्रसारित किए गए और 26 जिलों में जन संबोधन प्रणालियां भी स्थापित की गईं। राज्य सरकार ने 22 जिलों में 3,174 पुनर्वास केंद्र स्थापित किए हैं, जिनका संचालन 3,778 सचिव करेंगे।
आंध्र के 3,778 गांवों में भारी बारिश की आशंका
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि चक्रवात ‘मोंथा’ का असर मंगलवार सुबह से ज्यादा देखने को मिलेगा और इसके कारण 3,778 गांवों में भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात ‘मोंथा’ मंगलवार सुबह लगभग साढ़े पांच बजे एक भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया।
विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) डी. के. सिंह ने बताया कि प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को समुद्र तटों पर जाने से रोकने के लिए सभी समुद्री तटों को सील कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि संवेदनशील स्थानों से निकाले गए लोगों को आठ जिलों में खोले गए 1,400 से अधिक चक्रवात आश्रय स्थलों में रखा गया है, जहां भोजन और अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं को निकटवर्ती अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया है।
दक्षिणी ओडिशा के आठ जिलों में बारिश
बंगाल की खाड़ी में चक्रवात ‘मोंथा’ के मंगलवार सुबह भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाने से दक्षिणी ओडिशा के आठ जिलों में बारिश हुई। आसन्न स्थिति को ध्यान में रखते हुए ओडिशा सरकार ने आठ जिलों मलकानगिरी, कोरापुट, रायगढ़ा, गजपति, गंजाम, नबरंगपुर, कालाहांडी और कंधमाल में निचले इलाकों से और भूस्खलन की आशंका वाले पहाड़ी इलाकों से लोगों को निकाला है और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), ओडिशा आपदा मोचन बल (ओडीआरएएफ) तथा अग्निशमन सेवा के 140 बचाव दल (5,000 से अधिक कर्मी) तैनात किए हैं।
Cyclone Montha News LIVE: 54 ट्रेनें रद्द
साउथ सेंट्रल रेलवे (SCR) ने सावधानी बरतते हुए विजयवाड़ा डिवीजन के अंतर्गत चलने वाली 54 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है।
Cyclone Montha News LIVE:चेन्नई और उत्तरी तमिलनाडु में भारी बारिश
चक्रवात मोंथा का असर चेन्नई और उत्तरी तमिलनाडु में भी दिख रहा है, वहां पर भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है।
Cyclone Montha News LIVE: 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं
चक्रवात तूफान मोंथा के दौरान 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक भारी बारिश के भी आसार हैं।
Cyclone Montha News LIVE: खोरधा जिले में झील उफान पर
ओडिशा में CycloneMontha के प्रभाव से खोरधा जिले में चिल्का झील उफान पर है। ऊंची लहरें लोगों को डरा रही हैं।
कई राज्यों में बारिश का अनुमान
मोंथा के प्रभाव के कारण इस दक्षिणी राज्य के कई स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान जताया। थाई भाषा में मोंथा का अर्थ सुगंधित फूल होता है।
Cyclone Montha News LIVE: काकीनाडा भारी बारिश
काकीनाडा (आंध्र प्रदेश) में CycloneMontha के प्रभाव से शहर में भारी बारिश और तूफान की हालत है। एनडीआरएफ टीम प्रभावित इलाकों का दौरा कर रही है और घोषणाएं कर रही है।
रात में गंंभीर चक्रवाती तूफान बन सकता है मोंथा
मोंथा के उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ते रहने तथा मंगलवार की शाम और रात के दौरान एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में मछलीपत्तनम और कलिंगपत्तनम के बीच काकीनाडा के आसपास आंध्र प्रदेश के तट को पार करने की संभावना है, जिसमें हवा की अधिकतम गति 90-100 किमी प्रति घंटा रहेगी तथा 110 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।
