Aadhaar Card Supreme Court Verdict: केंद्र के महत्वपूर्ण ‘आधार’ कार्यक्रम और इससे जुड़े 2016 के कानून की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली कुछ याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज (26 सितंबर) महत्वपूर्ण फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने माना की आधार आम आदमी की पहचान है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मौलिक अधिकारों पर भी कुछ बैन लग सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति का डेटा किसी को दें तो उसे बताएं। आधार प्राइवेसी में दखल तो है पर जरूरत को भी देखना है। साथ ही 6 महीने से ज्यादा ऑथेंटिकेशन रिकॉर्ड न रखें। CBSE, NEET में आधार जरूरी नहीं है। इसके आलावा स्कूल में एडमिशन के लिए भी आधार कार्ड जरूरी नहीं है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा, यह भी तय हो कि घुसपैठियों का आधार न बने।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आधार बैंक अकाउंट से लिंक नहीं होगा। साथ ही मोबाइल से आधार को लिंक करना जरूरी नहीं है। उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि 99.76 फीसदी लोगों को सुविधा से वंचित नहीं किया जा सकता है। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने और पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड जरूरी। सुप्रीम कोर्ट ने आधार एक्ट के सेक्शन 57 को हटा दिया है। मतलब अब प्राइवेट कंपनियां अपने कर्मचारियों से आधार कार्ड नहीं मांग सकेंगी।

जस्टिस एके सीकरी ने कहा कि आधार समाज के हाशिए वाले वर्ग को ताकत प्रदान करता है और उन्हें एक पहचान देता है, आधार अन्य आईडी प्रमाणों से भी अलग है क्योंकि इसे डुप्लिकेट नहीं किया जा सकता है। आपको बता दें कि इससे पहले चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) दीपक मिश्रा के नेतृत्व वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने 38 दिनों तक चली लंबी सुनवाई के बाद 10 मई को मामले पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। अटार्नी जनरल के.के.वेणुगोपाल ने उसके बाद पीठ को बताया था कि 1973 के केसवानंद भारती के ऐतिहासिक मामले के बाद सुनवाई के दिनों के आधार पर यह दूसरा मामला बन गया।

Live Blog

Aadhaar Card Supreme Court Verdict LIVE News Updates:

16:42 (IST)26 Sep 2018
प्राइवेसी में दखल, पर जरूरी भी

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मौलिक अधिकारों पर भी कुछ बैन लग सकता है। अगर किसी व्यक्ति का डेटा किसी को दें तो उसे बताएं। आधार प्राइवेसी में दखल तो है पर जरूरत को भी देखना है।

16:13 (IST)26 Sep 2018
आधार पर यह दूसरा मामला

अटार्नी जनरल के.के.वेणुगोपाल ने उसके बाद पीठ को बताया था कि 1973 के केसवानंद भारती के ऐतिहासिक मामले के बाद सुनवाई के दिनों के आधार पर यह दूसरा मामला बन गया।

15:29 (IST)26 Sep 2018
बिना इजाजत शेयर नहीं होगा डेटा

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकार बायॉमीट्रिक डाटा को राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर कोर्ट की इजाजत के बिना किसी और एजेंसी से शेयर नहीं करेगी। कोर्ट ने केंद्र को हिदायत भी दी है कि सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि अवैध प्रवासियों को आधार कार्ड न मिले।

15:05 (IST)26 Sep 2018
आधार का फैसला ऐतिहासिक

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि आधार का फैसला ऐतिहासिक है। हम इस कदम का स्वागत करते हैं क्योंकि न्यायिक समीक्षा के बाद यूनिक आइडेंटिटि नंबर की पूरी अवधारणा स्वीकार कर ली गई है। 100 मिलियन से अधिक लोग इसमें एनरोल कर चुके हैं। लाभार्थियों की पहचान करके और यह सुनिश्चित करते हुए कि कोई नकली कार्ड नहीं है, हम हर साल 900 करोड़ रुपये बचा रहे हैं।

14:33 (IST)26 Sep 2018
21.08 करोड़ पैन आधार से लिंक

21.08 करोड़ से अधिक पैन अब तक आधार से जुड़ चुके हैं। आयकर विभाग द्वारा जारी किए गए कुल 21,08,16,676 पैन कार्ड 24 सितंबर तक आधार कार्ड से जुड़ चुके हैं।

14:22 (IST)26 Sep 2018
10 मई को रख लिया था फैसला सुरक्षित

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) दीपक मिश्रा के नेतृत्व वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने 38 दिनों तक चली लंबी सुनवाई के बाद 10 मई को मामले पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। 

11:57 (IST)26 Sep 2018
आधार ऐक्ट 57 हटाया

सुप्रीम कोर्ट ने आधार एक्ट के सेक्शन 57 को हटा दिया है। मतलब अब प्राइवेट कंपनियां अपने कर्मचारियों से आधार कार्ड नहीं मांग सकेंगी।

11:50 (IST)26 Sep 2018
इनके लिए आधार जरूरी

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए आधार कार्ड जरूरी है। इसके अलावा पैन कार्ड बनवाने के लिए भी आधार कार्ड जरूरी है।

11:40 (IST)26 Sep 2018
समाज को इससे हो रहा फायदा- सुप्रीम कोर्ट

उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि 99.76 फीसदी लोगों को सुविधा से वंचित नहीं किया जा सकता है। समाज को इससे फायदा हो रहा है। दबे कुचले तबके को इससे फायदा मिल रहा है।

11:35 (IST)26 Sep 2018
बैंक अकाउंट में आधार की जरूरत खत्म

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आधार बैंक अकाउंट से लिंक नहीं होगा। साथ ही मोबाइल से आधार को लिंक करना जरूरी नहीं है। 

11:28 (IST)26 Sep 2018
यहां जरूरी नहीं आधार

CBSE, NEET में आधार जरूरी नहीं है। इसके आलावा स्कूल में एडमिशन के लिए भी आधार कार्ड जरूरी नहीं है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा, यह भी तय हो कि घुसपैठियों का आधार न बने।

11:20 (IST)26 Sep 2018
आधार प्राइवेसी में दखल पर जरूरत भी

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मौलिक अधिकारों पर भी कुछ बैन लग सकता है। अगर किसी व्यक्ति का डेटा किसी को दें तो उसे बताएं। आधार प्राइवेसी में दखल तो है पर जरूरत को भी देखना है।

11:14 (IST)26 Sep 2018
जस्टिस एके सीकरी का फैसला

जस्टिस एके सीकरी ने कहा कि आधार समाज के हाशिए वाले वर्ग को ताकत प्रदान करता है और उन्हें एक पहचान देता है, आधार अन्य आईडी प्रमाणों से भी अलग है क्योंकि इसे डुप्लिकेट नहीं किया जा सकता है।

11:08 (IST)26 Sep 2018
तीन जजों की एक राय

CJI दीपक मिश्रा, जस्टिस सीकरी, जस्टिस खानविलकर की एक राय। आधार यूनीक सबसे अलग बनाता है। मौलिक अधिकारों पर कुछ बैन लग सकता है।

11:00 (IST)26 Sep 2018
इतने लोगों के पास आधार कार्ड

देश में 122 करोड़ लोगों के आधार कार्ड बन चुके हैं। 

10:54 (IST)26 Sep 2018
"आधार आम आदमी की पहचान"

सुप्रीम कोर्ट ने आधार पर फैसला पढ़ते हुए कहा कि आधार आम आदमी की पहचना बन चुका है।

10:51 (IST)26 Sep 2018
कुछ याचिकाकर्ता और वकील

श्याम दीवान, गोपाल सुब्रमण्यम, कपिल सिब्बल, पी चिदंबरम, अरविंद डाटर, के वी विश्वनाथ, आनंद ग्रोवर, साजन पोवाय्या और कुछ अन्य समेत वरिष्ठ वकीलों ने विभिन्न आधारों पर आधार का विरोध करने वाले याचिकाकर्ताओं की तरफ से तर्क दिया था। पूर्व एचसी न्यायाधीश पुट्टस्वामी के अलावा, शीर्ष वकीलों ने याचिकाकर्ताओं के लिए तर्क दिया, जिनमें मैगसेसे पुरस्कार विजेता शांता सिन्हा, नारीवादी शोधकर्ता कल्याणी सेन मेनन, सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा रॉय, निखिल डी, नचिकेत उडुपा और सीपीआई नेता बिनॉय विस्मान शामिल थे।

10:47 (IST)26 Sep 2018
Aadhaar Card Supreme Court Verdict: कई जगह अनिवार्य कर दिया गया है आधार

बैंक खातों, पैन कार्ड, मोबाइल सर्विस, पासपोर्ट और यहां तक ​​कि ड्राइविंग लाइसेंस सहित सभी सेवाओं के लिए विशिष्ट पहचान संख्या अनिवार्य कर दी गई है। भारत में प्राधिकरण पहचान और निवास के सबूत के रूप में व्यापक रूप से आधार का उपयोग कर रहे हैं, अन्य सभी पूर्व पहचान प्रमाणों को ओवरराइड कर रहे हैं। एक अरब से अधिक भारतीय पहले से ही आधार के लिए साइन अप कर चुके हैं।

10:29 (IST)26 Sep 2018
Aadhaar Card Supreme Court Verdict: फिर को और रास्ता निकालना होगा!

सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए अगर आधार की अनिवार्यता सुप्रीम कोर्ट खत्म कर देता है तो सरकार को अपनी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए अन्य रास्ता आख्तियार करना होगा।

10:21 (IST)26 Sep 2018
Aadhaar Card Supreme Court Verdict: अगर फैसला खिलाफ आया तो?

सुप्रीम कोर्ट अगर बॉयोमिट्रिक डेटा जुटाने को गलत करार देता है तो यह प्रक्रिया रुक जाएगी। केंद्र सरकार के अनुसार अबतक देश में 90 फीसदी से ज्यादा लोगों का आधार बन चुका है।

10:15 (IST)26 Sep 2018
Aadhaar Card Supreme Court Verdict: इस मामले पर भी आ सकता है फैसला

उच्चतम न्यायालय आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल की एक याचिका पर भी अपना निर्णय सुना सकता है। पटेल ने यह याचिका गुजरात उच्च न्यायालय के उस फैसले को चुनौती देते हुए दायर की थी जिसमें राज्यसभा में उनके चुनाव के विरूद्ध भाजपा के एक नेता की याचिका पर सुनवाई खारिज करने के उनके अनुरोध को नकार दिया गया।

10:05 (IST)26 Sep 2018
Aadhaar Card Supreme Court Verdict: इन पर भी आ सकता है फैसला

उच्चतम न्यायालय उन याचिकाओं पर भी फैसला सुना सकता है जिनमें न्यायालय के 2006 के आदेश पर पुर्निवचार के लिए सात सदस्यीय पीठ गठित करने का अनुरोध किया गया है। 2006 के फैसले में अजा-अजजा कर्मचारियों की नौकरी में पदोन्नति में आरक्षण का लाभ देने के लिए कुछ शर्तें लगायी गयी थीं।

09:59 (IST)26 Sep 2018
Aadhaar Card Supreme Court Verdict: निजता का आधिकार मौलिक अधिकार

24 अगस्त 2017 को सुप्रीम कोर्ट में नौ जजों की बेंच ने फैसला दिया कि निजता का अधिकार मौलिक अधिकार हैं। आधार के डेटा को भी इस फैसले से जोड़ा गया।

09:55 (IST)26 Sep 2018
इन मामलों पर फैसला सुना सकता है SC

उच्चतम न्यायालय आज आधार के अलावा कई महत्वपूर्ण मामलों में फैसला सुना सकता है। इन मामलों में अदालती कार्यवाही का सीधे प्रसारण और अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारियों की पदोन्नति में आरक्षण से जुड़े मामले शामिल हैं।

09:49 (IST)26 Sep 2018
लोगों को हो रही परेशानी

सरकार ने हर सुविधा और सर्विस से आधार को जोड़ दिया है जिसके कारण काफी लोग आधार का डेटा मिलान न होने के कारण सुविधाओं का लाभ लेने से वंचित हो रहे हैं।

09:36 (IST)26 Sep 2018
Aadhar के बाद सरकार लाई थी वर्चुअल आईडी

आधार के डेटा को और ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए सरकार ने वर्चुअल आईडी का ऑप्शन दिया था। वर्चुअल आईडी से ही आधार को एक्सेस किया जा सकता है। इसके बाद कहीं आधार नंबर देने की जरूरत नहीं है। वर्चुअल आईडी को ही आधार की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

09:23 (IST)26 Sep 2018
सुनवाई में उठा था यह अहम सवाल

आधार मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में सवाल उठा था कि निजता का अधिकार (राइट टू प्राइवेसी) मौलिक अधिकार है या नहीं? मामले को तब नौ सदस्यीय बेंच के पास भेजा गया था, ताकि पहले तय किया जाए कि यह मौलिक अधिकार है या नहीं। कोर्ट का कहना था कि निजता का अधिकार, मौलिक अधिकार है।

09:15 (IST)26 Sep 2018
31 लोगों ने याचिका दायर की थी याचिका

आधार मामले को लेकर उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश के एस पुत्तास्वामी सहित सहित कुल 31 लोगों ने याचिका दायर की थी। श्याम दीवान, गोपाल सुब्रमण्यम, कपिल सिब्बल, पी चिदंबरम, अरविंद दतार, के वी विश्वनाथ, आनंद ग्रोवर, सजन पूवैया और कुछ अन्य वरिष्ठ वकीलों ने आधार का विरोध करने वाले याचिकाकताओं की ओर से दलीलें दी है।