हरियाणा के पंचकूला में 40 बच्चों से भरी स्कूल बस पलटने की खबर सामने आई है। यह हादसा  पिंजौर के पास हुआ है। जानकारी है कि कई बच्चों को चोट लगी है। घायलों को पंचकूला के सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल और पिंजौर के अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। 40 बच्चों के अलावा कई कुछ अन्य लोग भी हादसे में घायल हुए हैं। फिलहाल हादसे का कारण ओवर स्पीड को बताया जा रहा है।

बस पटलने का मामला : क्या जानकारी है?

शुरुआती मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बस ओवर स्पीड के रहते पलटी है। जब एकदम से स्कूल बस के बगल से हरियाणा रोडवेज की तेज रफ्तार बस निकली तो ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई। इस मामले को लेकर जांच शुरू हो गई है कि आखिर गलती किसकी थी। क्योंकि यह हादसा काफी बड़ा भी हो सकता था।

तेज रफ्तार : पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई की है और हादसे का कारण तेज रफ्तार को बताया है। जानकारी यह भी है कि बस में ज्यादा सवारियां थी और बस के ओवरलोड सड़कें खराब होने के कारण भी हादसा हुआ है। अब हादसे के बाद बस के ड्राइवर और कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। फिलहाल सभी बच्चे सुरक्षित हैं और कुछ का अस्पताल में इलाज जारी है।