Attack on Kerala chief Justice: केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एस मनिकुमार पर हमला करने का प्रयास करने के बाद पुलिस ने एक शख्स पर मामला दर्ज किया है। एशियानेट न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार चीफ जस्टिस(Chief Justice) पर हमले की कोशिश तब हुई जब वे हवाई अड्डे से शहर की तरफ वापस आ रहे थे।

हमलावर की पहचान तिजो के रूप में हुई:

जस्टिस एस मनिकुमार की कार जब केरल उच्च न्यायालय(Kerala High Court) की इमारत से लगभग 2 किमी दूर गोश्री पुल के पास ही थी तो हमलावर ने मुख्य न्यायाधीश के वाहन के सामने छलांग लगा दी और अपशब्द कहे। पुलिस का कहना है कि इस मामले में हमलावर की पहचान तिजो के रूप में हुई है। तिजो इडुक्की जिले का रहने वाला है।

हमलावर हमले के वक्त नशे में था:

हालांकि पुलिस को हमलावर के असली मकसद पता नहीं लगा है। वहीं पुलिस पता कर रही है कि शख्स का कोई मामला उच्च न्यायालय में लंबित तो नहीं जिसमें वो पक्षकार है। हालांकि इस बात की पुष्टि हुई कि हमलावर हमले के वक्त नशे में था। बता दें कि हमले के बाद मुख्य न्यायाधीश एस मनिकुमार के सुरक्षागार्ड ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया गया।

रविवार रात को ही आरोपी को किया गया था गिरफ्तार:

बता दें कि यह मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 308 गैर इरादतन हत्या करने के प्रयास से संबंधित है। पुलिस ने आरोपी को रविवार रात को ही वायटिला इलाके से गिरफ्त में लिया था। आरोप के मुताबिक आरोपी ने नशे की हालत में जस्टिस एस मनिकुमार के काफिले को रोकने की कोशिश की और सुरक्षाकर्मी के साथ झगड़ा भी किया।

बता दें कि मुख्य न्यायाधीश एस मनिकुमार तमिलनाडु के रहने वाले हैं और वो 2006 में मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बने थे। वहीं अक्टूबर 2019 में उन्हें केरल उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था।