Congress President Rahul Gandhi: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल के कोझिकोड में एक रोड शो में पहुंचे थे। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने एक छोटी बच्ची को अपने गोद में उठा प्यार किया। बच्ची को दुलारते हुए उसे किस किया। बच्ची ने मासूमियत के साथ ‘राहुल गांधी जिंदाबाद’ के नारे लगाए। इस पूरे वाकये का वीडियो ऑल इंडिया महिला कांग्रेस ने टि्वटर अकाउंट पर शेयर किया है। सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट किए हैं।

टि्वटर यूजर @TypoMantri ने लिखा, “यह कितना प्यारा है।” @AnjanKu73304570 ने लिखा, “मानवीय चेहरे के साथ राजनीति। मानवीय मूल्य के साथ राजनीति।” @AltamashDiwan ने लिखा, “आज के दौर में लोग प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सीधे चुनने लगे हैं। इसलिए जरूरत है सामाजिक समीकरण का ख्याल रखते हुए हर राजयों में सीएम और पीएम को प्रोजेक्ट कर चुनाव लड़ा जाए। हम होंगे कामयाब। जय हिन्द जय कांग्रेस।।”

केरल के वायनाड लोकसभा सीट से जीत हासिल करने के बाद राहुल गांधी ने दो दिन राज्य में रोड शो किया और जनता को धन्यवाद दिया। उन्होंने यहां नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान उनके प्रचार अभियान में ‘झूठ, जहर और घृणा’ भरा हुआ था। वहीं, कांग्रेस ‘सच्चाई, प्यार और स्नेह’ के साथ खड़ी थी। कांग्रेस ‘बुरी भावनाओं के खिलाफ लड़ाई’ जारी रखेगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “मेरे दरवाजे सभी के लिए खुले रहेंगे चाहे वे किसी विचारधारा या राजनीतिक संबद्धता से जुड़े हों। हम राष्ट्रीय स्तर पर जहर से लड़ रहे हैं। हमारी लड़ाई जारी रहेगी।”

अपनी केरल यात्रा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष उस नर्स से भी मिले, जिन्होंने 49 साल पहले दिल्ली के एक अस्पताल में नवजात के तौर पर राहुल गांधी को अपने हाथों से उठाया था। उनका नाम राजम्मा ववाथिल है। अब इनकी उम्र 72 वर्ष हो चुकी है और वे सेवानिवृत हो चुकी हैं। युवा राहुल ने राजम्मा का हाथ पकड़ उन्हें गले लगाया। राजम्मा ने राहुल के जन्म के समय की कहानी सुनाई और कटहल के चिप्स और मिठाई भेंट की।