असम के शिवसागर जिले में एक दिन के लिए 16 साल के भाग्यदीप को पुलिस आयुक्त (Commissioner) बनाया गया। शिवसागर के जिला आयुक्त विक्रम यादव ने ऐसा करने के पीछे की दिलचस्प वजह बताई, उन्होंने कहा कि भाग्यदीप एक समझदार बच्चा है और उसका सपना है कि उसे प्रशासनिक अधिकारी बनना है, हम ऐसे बच्चों को आगे बढ़ाना चाहते हैं इसीलिए यह कदम उठाया गया है।

कमिश्नर शिवसागर के जिला आयुक्त आदित्य विक्रम यादव ने एक योजना के तहत ‘बोकोटा नेमुगुरी ड्यूरिटिंग टी गार्डन’ के भाग्यदीप राजगढ़ को चुना। जिला आयुक्त भाग्यदीप के घर गए और उसे लेकर आए, भाग्यदीप ने सोमवार को जिला विकास समिति (डीडीसी) की दिनभर की बैठक में भाग लिया।

क्या है मामला? 

शिवसागर के जिला आयुक्त आदित्य विक्रम यादव  ने मीडिया को बताया कि बोकोटा बोरबम हाई स्कूल के 16 वर्षीय छात्र भाग्यदीप को ‘आरोहण’ कार्यक्रम के तहत चुना गया है।  इस पहल के तहत दूरदराज के ग्रामीण और गरीब परिवारों के प्रतिभाशाली छात्रों को पहचानकर उनके शैक्षणिक करियर में उन्हें मदद दी जाती है। इस योजना की हर तरफ तारीफ हो रही है, भाग्यदीप को एक दिन का कमिश्नर देख उसका परिवार भी काफी खुश था।

उन्होंने कहा, ‘‘हम छात्रों को बड़े सपने देखने और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं ताकि वे पेशेवर पाठ्यक्रम अपना सकें और डॉक्टर, इंजीनियर और सिविल सेवकों सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपना करियर बना सकें।’’

बहुत समझदार बच्चा है भाग्यदीप

आदित्य विक्रम यादव ने कहा कि भाग्यदीप एक प्रतिभाशाली लड़का है, जो जीवन में कई कठिनाइयों का सामना करने के बावजूद अच्छा मक़ाम  हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि एक दिन के लिए जिला आयुक्त की भूमिका निभाने के लिए उसका चयन न केवल उसे, बल्कि अन्य छात्रों को भी पढ़ाई जारी रखने की प्रेरणा देगा।’’भाग्यदीप ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी बनना उसका सपना है।