7th Pay Commission, 7th CPC Latest News & Full Details in Hindi: केंद्र सरकार से रिटायर हुए कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। सेवानिवृत्त होने के बाद भी सरकार उन्हें काम करने का एक और मौका दे सकती है। कहा जा रहा है कि सरकार अपने रिटायर्ड कर्मचारियों को कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरियां मुहैया कराएगी। इन नियुक्तियों से कई कर्मचारियों को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा। जानकारी के मुताबिक, लॉकडाउन के बाद जो कर्मचारी और अफसर विभिन्न सरकारी विभागों से सेवानिवृत्त हुए, उन्हें कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने के अवसर दिए गए। जो नौकरियां दी गईं, उनमें कंस्लटेंट, पर्सनल असिस्टेंट, डायरेक्टर आदि जैसे टेक्निकल पद शामिल थे।
बताया गया कि सरकार मंत्रालयों से जानकारी जुटा रही है कि आखिर इन नियुक्तियों (कॉन्ट्रैक्ट वाली) के लिए कितनी रकम की जरूरत पड़ेगी? इस बाबत Honorarium और Allowances पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। मंत्रालयों द्वारा इनपुट देने के बाद कॉन्ट्रैक्ट पर रखे जाने वाले इन कर्मचारियों की सैलरी और भत्तों पर फैसला लिया जाना अभी बाकी है।
कहा जा रहा है कि कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी 65 साल की उम्र तक काम करने योग्य माने जाएंगे। हालांकि, उन्हें मौजूदा कर्मचारियों की तरह भत्ते नहीं मिलेंगे। डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ट्रेनिंग (डीओपीटी) ने इस बाबत सचिवों की एक कमेटी गठित की है। साथ ही एक ड्राफ्ट भी बनाया जा रहा है।
जहां तक तनख्वाह की बात है, तो यह बताया जा रहा है कि कॉन्ट्रैक्ट पर रखे जाने वाले कर्मचारियों को पिछली सैलरी से कम नहीं होगी। पर यह भी कहा जा रहा है कि इस रकम में उनकी पेंशन और नई सैलरी दोनों चीजें शामिल होंगी। इन्हें वेतन मासिक मिलेगा। पर इंक्रीमेंट का लाभ पाने के वे हकदार नहीं होंगे। कॉन्ट्रैक्ट एक साल का रहेगा। अगर किसी पूर्व कर्मचारी या फिर अफसर को कंसल्टेंट के तौर पर नियुक्त किया जाता है, तब उसे भी सेम सैलरी मिलेगी।