केंद्रीय कर्मचारियों ओर पेंशनभोगियों (Central Employees) को जनवरी और फरवरी माह के दौरान बडा फायदा मिलने की उम्‍मीद है। क्‍योंकि सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ता (DA), हाउस रेंट अलाउंस (HRA) समेत कई चीजों में एक साथ बढ़ोतरी करने का विचार कर रही है। अगर सरकार (Central Government) कर्मचारियों के इन चीजों में बढ़ोतरी की घोषणा करती है तो उनकी सैलरी में बड़ा इजाफा होगा। आइए जानते हैं सरकार किन-किन चीजों में बढ़ोतरी कर सकती है।

DA में इजाफा होने की संभावना
AICPI इंडेक्‍स के नवंबर का आंकड़ा सामने आया है, जिसमें 125 दर्शाया गया है। इस आधार पर 2 फीसद डीए में बढ़ोतरी तो तय है। लेकिन इसके साथ ही दिसंबर के आंकड़े आने के बाद एक प्रतिशत की और बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। यानी कि कुल डीए 3 फीसद होने की उम्‍मीद है। फिलहाल 31 फीसद डीए कर्मचारियों को दिया जा रहा है और तीन फीसद बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है तो महंगाई भत्‍ता 34 फीसद के हिसाब से दिया जाएगा। यानी मंथली सैलरी में 20 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।

फिटमेंट फैक्‍टर बढ़ाने पर विचार
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के मुताबिक 2.57 का फिटमेंट फैक्टर सभी श्रेणियों के कर्मचारियों के लिए समान रूप से लागू किया गया था, जो 2016 में लागू किया गया था। अब फिर एक बार इसे बढ़ाने की मांग कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। अगर ऐसी बढ़ोतरी होती है तो कुल कर्मचारियों के न्‍यूनतम सैलरी 18,000 रुपये से बढ़कर 26,000 रुपये हो जाएगी। बता दें कि केंद्र सरकार अब सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर फिटमेंट फैक्टर के अनुसार महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की बहाली के बाद कर्मचारियों के मासिक मूल वेतन को बढ़ाने पर सक्रिय रूप से विचार कर रही है।

यह भी पढ़ें: इस योजना के तहत Ration Card रखने वालों को मिलेगा सस्‍ता पेट्रोल, जानिए कैसे मिलेगा आपको लाभ

डीए के साथ एचआरए भी बढ़ेगा
कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो सरकार कर्मचारियों को एक और खुशखबरी जनवरी से फरवरी माह के बीच दे सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार जनवरी 2022 की शुरुआत में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस (HRA) को भी बढ़ा सकती है। वर्तमान में एचआरए 27 फीसद दिया जा रहा है और अगर डीए बढ़ता है तो तीन फीसद एचआरए में भी इजाफा हो सकता है।