7th Pay Commission New Update: कर्मचारियों को लेकर नए साल पर खुशखबरी सामने आई है। यहां कर्मचारियों के सैलरी (Salary Hike of Employees) में बडा इजाफा होने की उम्‍मीद है क्‍योंकि सरकार ने इन कर्मचारियों के डीए ओर डीआर (DA, DR Hike Of 3%) में एक बार फिर 3 प्रतिशत का इजाफा किया है, जो एक जुलाई 2021 से लागू की जाएगी। अगर जुलाई माह से नए साल तक के बकाया डीए का भुगतान किया जाता है तो इन्‍हें सैलरी के साथ अच्‍छा फंड मिलेगा।

कितना बढ़कर हुआ डीए और डीआर
केंद्र सरकार ने जुलाई 2021 में कर्मचारियों के सैलरी में 18 फीसद डीए में बढ़ोतरी की थी। जिसके बाद से अक्‍टूबर माह में फिर से केंद्र सरकार की ओर से डीए में बढ़ोतरी की घोषणा की गई थी। इसके बाद महंगाई भत्‍ता (DA) 31% किया गया था। अब इसी क्रम में ओडिशा राज्य सरकार (Odisha State Government) ने भी कर्मचारियों के डीए और डीआर में इजाफा किया है। यानी कि अब ओडिशा के कर्मचारियों को 31% डीए और डीआर का लाभ दिया जाएगा। यह लाभ इन्‍हें एक जुलाई 2021 के बाद से दिया जाएगा।

7.5 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा
मुख्‍यंमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने शुक्रवार को राज्‍य के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्‍ते में 3 प्रतिशत के इजाफा का ऐलान किया है। इस फैसले से राज्‍य के करीब 7.5 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ पहुंचेगा।

यह भी पढ़ें: चीन की Xiaomi, Oppo से 1000 करोड़ रुपए जुर्माना वसूल सकती है भारत सरकार, जानिए क्यों

एरियर का होगा भुगतान
इसके तहत राज्‍य सरकार ने सातवें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों को 30 प्रतिशत का एरियर देने का भी फैसला किया है। कर्मचारियों को जनवरी 2016 से अगस्त 2017 के बीच बढ़े हुए वेतन का 50 प्रतिशत बकाया मिलेगा। इस फैसले का लाभ राज्य के छह लाख कर्मचारियों को होगा।

यह भी पढ़ें: ओमिक्रॉन शरीर के किस अंग पर असर करता है, लक्षण क्या हैं और अटैक करे तो कैसे बचें- AIIMS चीफ गुलेरिया ने बताया

महंगाई भत्‍ता 34 प्रतिशत होने की संभावना
केंद्र सरकार की ओर से एक बार फिर डीए में तीन प्रतिशत का इजाफा होने की उम्‍मीद है। हालाकि AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2021 तक महंगाई भत्ता 33 फीसदी हो चुका है। यानी इस हिसाब से इसमें 2 फीसदी का इजाफा हो चुका है। लेकिन अभी अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के आंकड़ें नहीं आए हैं, उम्मीद की जा रही है कि इसमें 1 फीसदी का और इजाफा हो सकता है।