सरकार ने सोमवार को माना कि हाल ही में लेखकों के खिलाफ हुई कुछ घटनाओं के विरोध में 40 कलाकारों और लेखकों ने अपने पुरस्कार लौटा दिए हैं और साहित्य अकादेमी ने उनसे उनके फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है।

संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने सोमवार को लोकसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि पुरस्कार लौटाए जाने को हाल ही में हुई कुछ घटनाओं के खिलाफ लेखकों का विरोध बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि साहित्य अकादेमी ने कार्यकारिणी बोर्ड की एक विशेष बैठक बुलाई जिसमें एक प्रस्ताव पारित कर किसी भी लेखक या कलाकार पर हमला किए जाने या उनकी हत्या किए जाने की निंदा की और अवार्ड लौटा चुके लेखकों से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह भी किया। जवाब के मुताबिक 39 लेखकों ने अपने अवार्ड साहित्य अकादेमी को लौटा दिए हैं जबकि एक कलाकार ने अपना अवार्ड ललित कला अकादमी को लौटाया है।

प्रख्यात लेखक और साहित्य अकादेमी बोर्ड के सदस्य एमएम कलबुर्गी की हत्या और दादरी में एक मुसलिम व्यक्ति की हत्या की घटना की पृष्ठभूमि में बने ‘असहिष्णु वातावरण’ पर अकादेमी की कथित चुप्पी के विरोध में हाल ही में कई भारतीय लेखकों, कवियों और कलाकारों ने अपने पुरस्कार लौटाए हैं। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पिछले दिनों अवार्ड लौटाने वालों को भाजपा विरोधी करार देते हुए कहा था कि इनमें से कुछ लोग लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रचार करने के लिए वाराणसी गए थे।