आसमान में उड़ते विमान में एक चार महीने की बच्ची ने दम तोड़ दिया। यह घटना शुक्रवार (15 नवंबर) को गुजरात के सूरत से मुंबई (Surat to Mumbai Fligths) जा रही स्पाइसजेट (Spicejet flight) में हुई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी बच्ची की मौत का कारण पता नहीं चल पाया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बॉडी टिश्यू से सैंपल लेकर जेजे हॉस्पिटल भेजे गए हैं।

परिजनों को नहीं चला पताः मृतक बच्ची का नाम रिया बताया जा रहा है। वह अपनी मां प्रीती जिंदल और दादा-दादी के साथ जा रही थी। बताया जा रहा है कि विमान में ही उसने होश खो दिया लेकिन परिजनों को इसकी खबर नहीं लगी। एयरपोर्ट सूत्रों के हवाले से लिखी गई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब फ्लाइट मुंबई में लैंड हुई तो रिया और उसकी मां को अस्पताल ले जाया गया।

Hindi News Today, 22 October 2019 LIVE Updates: दिन भर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सीपीआर पर भी बच्ची ने नहीं दी प्रतिक्रियाः एयरपोर्ट अधिकारी के मुताबिक, ‘सीपीआर (मुंह से सांस देने की एक प्रक्रिया) के बाद भी बच्ची ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, इसके बाद उसे नजदीकी नानावटी हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।’ बताया जा रहा है कि यह फ्लाइट जयपुर से सूरत होते हुई मुंबई जा रही थी। पीड़ित परिवार इसमें सूरत से चढ़ा था। एयरलाइन सूत्रों के मुताबिक महिला ने सुबह साढ़े 5 बजे बच्ची को दूध पिलाया था, इसके बाद वह सो गई थी। इसके काफी देर बाद परिवार ने नोटिस किया कि बच्ची कोई हरकत नहीं कर रही है। लेकिन उन्होंने उसे सोया हुआ समझकर एयरलाइन स्टाफ को सूचना नहीं दी।

मुंबई जाकर पता चला मौत हो गईः मुंबई में लैंडिंग के दौरान भी जब बच्ची ने कोई हरकत नहीं की तो उन्होंने क्रू से बहात की, इसके बाद इमरजेंसी की स्थिति में बच्ची को मेडिकल सपोर्ट दिया गया। स्पाइसजेट प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा, ‘लैंडिंग के बाद यात्री ने बच्ची के बेहोश होने की सूचना दी। एयरक्राफ्ट इस वक्त पार्किंग-बे में था। एटीसी ने पैरेंट्स के साथ बच्ची को हॉस्पिटल तक पहुंचाया। इस मामले में बच्ची की दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।’