दिल्ली में कोविड-19 के भले ही नए मामले कम आ रहे हों लेकिन मरने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है। सोमवार को संक्रमण से दम तोड़ने वालों की संख्या फिर बढ़ गई और यह 38 पर पहुंच गई। सोमवार को चौबीस घंटे में 2,779 नए मामले आए हैं, जबकि संक्रमण की दर 6.20 फीसद रही। इससे पहले रविवार को 3,674 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण से 30 लोगों की मौत हुई थी। इस दिन संक्रमण दर 6.37 फीसद दर्ज की गई थी। अभी दिल्ली में 18,729 संक्रमित मामले हैं। अभी भी दिल्ली में 128 मरीज गंभीर हैं और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।
इसके अलावा 577 मरीज आइसीयू में हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को संक्रमण दर 7.41 फीसद थी और कोविड-19 के 4,483 मामले आए थे। वहीं, संक्रमण से 28 लोगों की मौत हुई थी। ताजा जानकारी के अनुसार, नए मामलों के आने से राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,30268 हो गई है और मृतक संख्या 25,865 हो गई है। चौबीस घंटे में 44,847 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई थी। दिल्ली में शुक्रवार को संक्रमण दर 8.60 फीसद थी और 25 मरीजों की मृत्यु हुई थी, वहीं 4,044 मामले आए थे। गुरुवार को संक्रमण दर 9.56 फीसद थी और 34 मरीजों ने संक्रमण से दम तोड़ा था जबकि कोविड-19 के 4,291 मामले आए थे।
सौ फीसद टीकाकरण के लिए बनाया ‘वार रूम’
सभी लाभार्थियों को कोविडरोधी टीका लगाने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार ने प्रत्येक जिले में ‘वार रूम’ का गठन किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इनमें समर्पित लोगों को तैनात किया गया है जिनका मुख्य कार्य लोगों को फोन कर यह बताना है कि उन्हें टीके की दूसरी खुराक लेना बाकी है। अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, हर जिले में कार्यबल के लोग प्रतिदिन लगभग 10 हजार से 15 हजार लोगों को काल करते हैं। पश्चिमी जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वार रूम के अच्छे नतीजे मिले हैं।