रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज समुद्र में तैनात INS विक्रांत का दौरा किया है। दरअसल समुद्र के रास्ते दुनिया का चक्कर लगाकर नेवी के दो महिला अधिकारी INSV तारिणी से गोवा पहुंची हैं, उनके स्वागत के लिए राजनाथ सिंह भी वहां मौजूद थे। जहां रक्षा मंत्री ने स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत गए और नौ सैनिकों से बातचीत की।

आज प्रधानमंत्री मोदी बिहार और उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने बिहार को 47 सौ करोड़ की सौगात दी है। बिहार के सासाराम जिले में पीएम मोदी हजारों करोड़ के डेवलपमेंट्स प्रोजेक्ट लॉन्च किया। पीएम कल शाम ही बिहार पहुंच गए थे। जहां उन्होंने पटना में रोड शो किया और फिर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के बेटे की रिंग सेरेमनी में भी शामिल हुए। बिहार के बाद पीएम मोदी यूपी के कानपुर पहुंचे। कानपुर में भी पीएम मोदी करीब 20 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ किया।

Live Updates
07:50 (IST) 30 May 2025
Aaj Ke Mukhya Hindi Samachar: बिहार को सौगात देंगे पीएम

बिहार दौरे पर गए पीएम मोदी आज 47 सौ करोड़ की सौगात देने वाले हैं।

07:49 (IST) 30 May 2025
Aaj Ke Mukhya Hindi Samachar: INS विक्रांत का दौरा करेंगे रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज INS विक्रांत का दौरा करने वाले हैं। उसके बाद वो नौ सैनिकों से भी मुलाकात करेंगे।