Pahalgam Attack: ‘भारत छोड़ो’ नोटिस की डेडलाइन खत्म हो गई है, आंकड़े बताते हैं कि अब तक 272 पाक नागरिकों को वापस भेज दिया गया है, माना जा रहा है कि 100 के करीब और जाने वाले हैं। पहलगाम हमले के बाद ही भारत सरकार ने साफ कर दिया था कि पाकिस्तान नागरिकों को देश छोड़ना होगा, वीजा भी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए गए थे। इसी वजह से जमीन पर तनाव ज्यादा था और डेडलाइन खत्म होते-होते 272 पाक नागरिक वापस अपने मुल्क लौट गए। अटारी बॉर्डर से सभी को पाकिस्तान भेजा गया है।
कई पाकिस्तानियों ने छोड़ा भारत
वैसे ऐसा नहीं है कि सिर्फ भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा है बल्कि हिंदुस्तान ने अपने नागरिकों को भी पड़ोसी मुल्क से वापस बुलाया है। सरकार के ही आंकड़े बता रहे हैं कि अब तक 13 राजनयिकों और अधिकारियों सहित 629 भारतीय वापस लौट चुके हैं। असल में भारत सरकार ने 12 कैटेगरी के वीजा को कैंसिल किए थे, सिर्फ कुछ ही लोगों को इससे राहत दी गई थी।
अब बताया जा रहा है कि 25 अप्रैल को अटारी-वाघा से 191 पाकिस्तानियों ने भारत छोड़ा था, वहीं 26 अप्रैल को 81 पाकिस्तानियों को वापस भेजा गया। अभी 100 के करीब और भेजे जाने हैं, ऐसे में आधिकारिक आंकड़ा बढ़ने वाला है। वैसे कहां तो यहां तक जा रहा है कि कुछ पाक नागरिकों ने एयरपोर्ट के जरिए देश छोड़ा है। असल में ये सारे लोग किसी दूसरे मुल्क जा चुके हैं क्योंकि अभी भारत-पाक के बीच में डायरेक्ट फ्लाइट नहीं चल रही है।
महाराष्ट्र में बसे थे सबसे ज्यादा पाकिस्तानी
वैसे सबसे ज्यादा पाकिस्तानी महाराष्ट्र में रह रहे थे। आंकड़े बताते हैं कि 5,050 पाकिस्तानी महाराष्ट्र में बसे हुए थे, वहां भी 2450 नागपुर, 1100 थाने, 390 जलगांव, 290 नवी मुंबई पाक नागरिक थे। तेलंगाना में भी 208 पाक नागरिक बसे हुए थे। एक आतंकी हमले ने इन सभी का देश छोड़ने का रास्ता साफ कर दिया। कुछ दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के सीएम से फोन पर बात की थी, पाकिस्तानियों को चुन-चुन कर बाहर भेजने की बात कही थी।
