1. इंग्लैंड के खिलाफ कानपुर में खेले गए तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के पहले मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 147 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने कप्तान मोर्गन की 38 गेंदों पर 51 रन की आतिशी पारी की बदौलत 18.1 ओवर में तीन विकेट रहते ही मैच जीत लिया। पूरी खबर यहां पढ़ें।
2. भारत और संयुक्त अरब अमीरात ने गुरुवार को एक साझा बयान में आतंक फैलाने के लिए धर्म का इस्तेमाल करने वाले देशों की निंदा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अबु धाबी के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के बीच हुई बातचीत के बाद गुरुवार को यह बयान जारी किया। बुधवार को दोनों देशों के बीच दर्जन भर से अधिक समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
3. यूपी में होने वाले चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को बाहुबली मुख्तार अंसारी ने परिवार समेत बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया। बसपा सुप्रीमो मायावती ने तत्काल ही मुख्तार, उनके भाई सिबकतुल्लाह और बेटे अब्बास को विधानसभा का टिकट भी दे दिया। मुख्तार को मऊ सदर से, भाई सिबकतुल्लाह अंसारी को मोहम्मदाबाद से और मुख्तार के बेटे अब्बास को घोसी से बसपा का टिकट दिया गया है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
4. गुरुवार को वित्त मंत्रालय से संकेत मिले हैं कि चीनी पर दी जा रही सब्सिडी को केंद्र सरकार इस बजट में बंद कर सकती है। राशन की दुकानों पर सस्ती चीनी के लिए केंद्र राज्यों को 18.50 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से सब्सिडी देती है। बताया जा रहा है कि इस कदम से करीब 4,500 करोड़ रुपए की सब्सिडी बचेगी। यह खबर विस्तार से यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं।

