दिल्ली में एक जनवरी से अब तक 2,500 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि इनमें से 767 ठीक होकर काम पर वापस आ चुके हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) और दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिस्वाल भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, लेकिन फिलहाल वे स्वस्थ हो कर काम पर लौट आए हैं। पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि कोविड-19 से संक्रमित ज्यादातर पुलिसकर्मी ठीक होकर दिन-प्रतिदिन के काम पर लौट रहे हैं। दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी ने सोमवार को कहा कि एक जनवरी से अब तक करीब 2,500 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 767 पुलिसकर्मी संक्रमण से उबरने के बाद काम पर लौट चुके हैं।
इस बीच विशेष शिविर का आयोजन कर सभी श्रेणी के पात्र पुलिसकर्मियों को टीके की बूस्टर खुराक लगाई जा रही है। दिल्ली पुलिस में कुल कर्मियों की संख्या 80 हजार स्थायी के साथ अस्थायी और एमटीएस सहित करीब एक लाख से अधिक है। इसके पहले, जारी आदेश में कहा गया था कि उन सभी पुलिसकर्मियों और उनके पात्र परिजनों को टीका लगाने के लिए प्रेरित किया जाए, जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है। थानों में कीटाणुनाशक का प्रयोग सुनिश्चित करने, थाने में मुलाकाती से मिलने के समय दूरी बनाए रखने और जरूरत पड़ने पर मास्क देकर बात करने, कोरोना स्पेशल केंद्र को दोबारा चालू करने, पुलिस वालों को स्पेशल रूप से मनोवैज्ञानिक सुझाव देने और क्या करना चाहिए और क्या नहीं चाहिए जैसी सुविधा और विशेषज्ञों को कई बार बुलाकर सत्र रखने जैसे विशेष बंदोबस्त रखे गए हैं।
पहले दो हफ्ते में डेंगू के15 मामले दर्ज
दिल्ली में इस साल जनवरी के पहले दो हफ्तों में डेंगू के कम से कम 15 मामले सामने आए। ऐसा बीते तीन साल बाद हुआ है। सोमवार को जारी निगम रिपोर्ट के मुताबिक आमतौर पर डेंगू के मामले जुलाई से मध्य नवंबर के बीच सामने आते हैं, लेकिन कभी-कभी यह अवधि मध्य दिसंबर तक बढ़ जाती है। पिछले साल राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के 9,613 मामले सामने आए थे जो 2015 के बाद से किसी एक साल की सर्वाधिक संख्या थी। पिछले साल इस बीमारी के कारण 23 लोगों की मौत भी हुई थी।
निगम के जारी रिपोर्ट के मुताबिक इस साल 15 जनवरी तक डेंगू के कुल 15 मामले सामने आए। पिछले तीन साल में एक से 15 जनवरी के बीच कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था जबकि 2017 में एक और 2018 में तीन मामले सामने आए थे। रिपोर्ट के अनुसार, 2016 में डेंगू के कुल 4431 मामले आए थे जबकि 2017 में 4726, 2018 में 2798 , 2019 में 2036 और 2020 में 1072 मामले आए थे। 2015 में, दिल्ली में डेंगू का व्यापक प्रकोप रहा था जब अक्तूबर में ही डेंगू के मामलों की संख्या 10,600 को पार कर गई थी।