Modi Cabinet Minister Chirag Paswan: हरियाणा के सीनियर आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री चिराग पासवान ने वाई पूरन कुमार के परिवार से मंगलवार को मुलाकात की। इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात की थी।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दिवंगत IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात करने के बाद कहा कि यह दुखद घटना मौजूदा सामाजिक बुराइयों को उजागर करती है, यह दर्शाती है कि कैसे 21वीं सदी में भी लोगों को जाति, पंथ और धर्म के आधार पर सताया जाता है… आज मैं चिराग पासवान के रूप में नहीं, बल्कि उनके परिवार के सदस्य के रूप में परिवार से मिलने आया हूं।

चिराग ने कहा कि मैं अपनी सरकार का विश्वास लेकर आया हूं और उन्हें आश्वासन देता हूं कि परिवार की हर मांग पूरी की जाएगी और कार्रवाई जल्दी और बिना देरी के की जाएगी… अगर इस परिवार को न्याय नहीं मिला, तो कोई भी दलित परिवार मुख्यधारा में शामिल होने के बारे में नहीं सोचेगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इस परिवार को न्याय मिलेगा। चाहे कोई व्यक्ति कितने भी बड़े पद पर क्यों न हो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें- ‘दलितों में गलत मैसेज जा रहा’, IPS पूरन कुमार के परिवार से मिलने के बाद बोले राहुल गांधी

इससे पहले आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार के परिवार से राहुल गांधी ने मुलाकात की थी। मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वह एक सरकारी अधिकारी हैं और हरियाणा के मुख्यमंत्री ने इनको आश्वासन दिया है कि वो कार्रवाई करेंगे और निष्पक्ष जांच करेंगे। उन्होंने यह बात तीन दिन पहले कही थी और अभी तक यह वादा पूरा नहीं हो रहा है। इससे इनकी दो बेटिया हैं, जिन्होंने अपने पापा को खोया है, उन पर बहुत प्रेशर है। दलित समुदाय के हैं और ये बात बिल्कुल क्लियर है कि 10-15 दिन से नहीं बल्कि 6-7 सालों से भेदभाव हो रहा है। अफसर को करियर डैमेज करने के लिए दूसरे अधिकारी काम कर रहे थे।

राहुल गांधी ने कहा कि यह सिर्फ एक परिवार का मामला नहीं है। देश में करोड़ों दलित भाई-बहन हैं। उनको गलत मैसेज जा रहा है। क्या मैसेज जा रहा है कि आप कितने भी कामयाब हो, कितने भी इंटेलिजेंट हो, अगर आप दलित हो तो आपको दबाया जा सकता है। आपको कुचला जा सकता है। ये हमें मंजूर नहीं है। गांधी ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता होने के नाते मेरा मैसेज है कि प्रधानमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री आपने इन दो बेटियों से जो वादा किया है वो आप पूरा कीजिए। इन बेटियों के पापा का अंतिम संस्कार होने दीजिए और ये तमाशा अब बंद करिए। अधिकारियों पर कार्रवाई कीजिए। इस परिवार पर जो दबाव है वो खत्म कीजिए।

यह भी पढ़ें- हरियाणा में ASI ने की खुश्कुशी, IPS पूरन पर लगाए गंभीर आरोप