2012 दिल्ली गैंगरेप और हत्या के दोषियोंं को फांसी 20 मार्च को दी जानी है। फांसी की तारीख करीब आने के साथ ही दोषियों के वकील एपी सिंह अलग-अलग याचिकाएं दायर करा रहे हैं। इससे पहले एक न्यूज चैनल के मुताबिक उन्होंने बातचीत के दौरान अजीबोगरीब बयान दिया।

एक सवाल के जवाब में वकील एपी सिंह ने कहा कि अगर फांसी की सजा रुक जाएगी तो क्या विश्व युद्ध छिड़ जाएगा। कोरोना वायरस तो ऐसे ही फैल चुका है। जब मैं कहता था कि हवा दूषित हो रही है। पानी गलत हो गया दूषित हो गया। तब आपके मजाक लगता था। आज आप उसी हवा की वजह से बच रहे हैं। मुंह ढक रहे हैं। निकलना बंद कर दिया। जो बड़े-बड़े संस्थान थे वो बंद कर दिए गए। स्कूल बंद कर दिए गए। मैं कह रहा था ना कि हवा गलत हो रही है। क्यों जीवन ले रहे हो। जीवन लेने से जीवन देने वाला बड़ा होता है। इसलिए मेरे साथ इस देश में बहुत से लोग हैं जो चाह रहे हैं कि फांसी ना हो।

उन्होंने कहा कि, मैं याद दिला रहा हूं कि पूरे देश में कोरोना को लेकर इमरजेंसी लागू हो गई है। इसका मतलब है कि हमारी हवा मौत ला रही है लेकिन, लोगों को अपनी मौत से तो चिंता है और दूसरे को मौत देने के लिए सोशल मीडिया पर बहुत तेजी है। जीवन लोगे तो आपको ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा ये आपको याद रखना चाहिए।

बता दें कि चारों दोषियों में से एक विनय शर्मा ने शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। विनय का कहना है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा उसकी याचिका खारिज करने में प्रक्रियागत खामियां और संवैधानिक अनियमितताएं थी। दोषियों के वकील एपी सिंह ने याचिका में दावा किया है कि राष्ट्रपति के पास भेजी गई अनुशंसा में दिल्ली के गृह मंत्री सत्येन्द्र जैन के हस्ताक्षर नहीं हैं।