कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा पर बड़ा हमला बोला है। गोवा के सियासी घटनाक्रम पर बात करते हुए जयराम रमेश ने कहा कि दो तरह के लोग कांग्रेस छोड़कर जाते हैं। उन्होंने कहा कि पहली श्रेणी में वे लोग शामिल हैं जिन्हें पार्टी से सब कुछ मिला है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद का उदाहरण देते हुए रमेश ने कहा कि पहली कैटेगरी में वे नेता हैं जिन्हें पार्टी ने सबकुछ दिया है। दूसरी तरह के नेताओं का जिक्र करते हुए उन्होंने असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा का उदाहरण दिया।
जयराम रमेश ने कहा, “दूसरे वो नेता हैं जो जांच एजेंसियों के रडार पर हैं। वे जाकर भाजपा में शामिल हो जाएंगे। जैसे ही वे भाजपा में शामिल होंगे, वे क्लीन हो जाएंगे। असम के मुख्यमंत्री को देखिए, जो एक उत्कृष्ट उदाहरण हैं। अब उनके खिलाफ कोई केस नहीं है लेकिन जब वह कांग्रेस में थे, तब भाजपा उन पर रोजाना हमले करती थी। अब वह मुख्यमंत्री बन गए हैं और भाजपा ने चुप्पी साध ली है।”
गोवा के विधायकों के भाजपा में शामिल होने पर जयराम रमेश ने कहा कि ये लोग भी दूसरी कैटेगरी के नेता हैं। वे 8 विधायक भाजपा की ‘वाशिंग मशीन’ में चले गए हैं। उन्होंने कहा कि वे जानते हैं कि ये सभी लोग भ्रष्ट हैं। जयराम रमेश ने कहा कि वह इस बात से सहमत हैं कि कांग्रेस ने उन्हें (गोवा के 8 विधायकों को) पार्टी में शामिल करके गलती की।
20-30 युवा नेता कतार में
कांग्रेस नेता ने कहा, “अब जबकि वे लोग भाजपा की वाशिंग मशीन की शरण में चले गए हैं तो वे लोग मेरे सफेद कुर्ते की तरह बेदाग हो जाएंगे। जाने वाले लोग जाएंगे लेकिन हर कोई सारी चीजों का आनंद ले लेने के बाद जा रहे हैं। 20-30 युवा नेता पार्टी में जिम्मेदारी लेने के लिए इंतजार कर रहे हैं। मैं कुछ बड़े नामों के पार्टी छोड़ने से चिंतित नहीं हूं, जितना जल्दी ये लोग जाएं अच्छा है।”