दिल्ली-NCR से लेकर पहाड़ों तक कंपकंपाने वाली ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक इस सप्ताह कड़ाके की ठंड के साथ उत्तर पश्चिम के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के भी संकेत दे दिए हैं। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश से लेकर राजस्थान और हरियाणा में भी गलन वाली ठंड पड़ रही है। उधर जम्मू-कश्मीर में कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है। तेज ठंड के कारण डल झील की सतह जमी हुई है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।
इस सप्ताह कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने इस सप्ताह कोल्ड डे की संभावना जताई है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में 2 जनवरी को कोल्ड डे के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक सुबह और शाम के समय गुरुवार को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में कोल्ड डे के आसार हैं। वहीं 3 से लेकर 5 जनवरी तक असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा कोहरे का सामना कर सकते हैं। आईएमडी के मुताबिक अगले तीन दिनों में उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस घट सकता है। पूर्वी भारत में 3 दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में इजाफा दर्ज किया जा सकता है। महाराष्ट्र में 3 दिनों में न्यूनतम पारा 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है।
किसे कहते हैं कोल्ड डे?
कोल्ड डे का मतलब होता है जब न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस से कम हो और अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.4 डिग्री सेल्सियस कम हो। इस स्थिति को कोल्ड डे कहा जाता है। इसके अलावा गंभीर ठंडा दिन या शीत दिवस तब माना जाता है, जब अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 6.5 डिग्री नीचे होता है।
पहाड़ों पर बदला मौसम का मिजाज
जम्मू-कश्मीर से लेकर लद्दाख में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 5 जनवरी को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगिट-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है। साथ ही हिमाचल प्रदेश में गरज के आसार हैं। 3 जनवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी और 4 से 6 जनवरी तक तेज वर्षा और बर्फबारी होने की प्रबल संभावना है। आईएमडी के अनुसार श्रीनगर में -1.5 डिग्री सेल्सियस, गुलमर्ग में -2.4 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में -6 डिग्री सेल्सियस, बनिहाल में 0.4 डिग्री सेल्सियस और कुपवाड़ा में 0.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। यहां पढ़ें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम का हाल