India-Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन लगातार बढ़ती ही जा रही है। भारत की स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और उसने बीती रात भारत के कई शहरों को ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाया। भारत ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया है। अब रिटायर्ड कर्नल प्रभजोत सिंह ने पाकिस्तान को वार्निंग देते हुए कहा कि 1971 में 90000 सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था और इस बार तो यह संख्या पांच से छह गुना ज्यादा होगी।
रिटायर्ड कर्नल प्रभजोत सिंह बिंद्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘ये वही हालात बने हुए हैं 1999 में मैं श्रीनगर में पोस्टेड था और उस समय कारगिल की लड़ाई में भी यही हालात थे। अभी भी पहलगाम में हमारे शहर के एक युवा सब लेफ्टिनेंट विनय नरवाल ने अपनी जान की आहुति दी और कई माताओं के बच्चे चले गए। देश ने भी समय आने पर बिल्कुल सही जवाब दिया। 15 दिन जरूर लगे लेकिन हमने सटीक 9 आतंकी ठिकानों पर अटैक किया।’
पंजाब – राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में कैसा है माहौल?
हमने केवल आतंकी ठिकानों को तबाह किया – प्रभजोत सिंह
रिटायर्ड कर्नल ने आगे कहा, ‘यह खुले तौर पर बताकर अटैक किया गया। बदला भी लिया और उनको एक चेतावनी भी दी। हम सिविलियंस को नहीं मार रहे और आपके सैन्य ठिकानों को नहीं मार रहे। हम केवल आतंकी ठिकानों को तबाह कर रहे हैं। पाकिस्तान ने 15 शहरों के ऊपर मिसाइलों और एयरक्राफ्ट्स से हमला किया। वो तो गनीमत करिए की सरकार की सोच और एस 400 जैसी चीजें मुहैया कराकर रखी। इसने समय आने पर काफी काम दिया। उनकी वजह से इन सब ड्रोन को तबाह कर दिया। हमारी फौज खड़ी हुई है। अभी भी उनको मौका दे रही है कि मान जाओ, घुटनों पर आ जाओ।’
1971 में 90000 सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था – रिटायर्ड कर्नल बिंद्रा
प्रभजोत सिंह ब्रिंदा ने कहा, ‘सन 1971 में 90000 सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था, जब बांग्लादेश बना था। तो मुझे पूरी आशा है कि गिनती पांच से छह गुना ज्यादा ही होगी। वो सोचते हैं कि बॉर्डर पार कैसे करें। जितनी छोटी सोच है, उनकी कि इंडिया से लड़ें तो शायद उनको वोट ज्यादा मिलें। चाहे प्रधानमंत्री का चुनाव हो या फौज की भी रैंक को आगे बढ़ाने का हो। अभी भी उनकी वही सोच थी। उनके चीफ ने एक बयान दिया था अपने फौजियों को कि दो देश हैं और अलग-अलग नीति है। उन्होंने ही स्पीच दी और इसके 10 दिन बाद ही हमारे पहलगाम में जो हादसा हुआ। जहां पर पूछ-पूछ कर मारा गया। इंडिया ने भी पूछ-पूछकर जगह पर जो आतंकियों के ठिकाने थे। उन्हें तबाह कर दिया।’ राजस्थान के बॉर्डर जिलों में ब्लैक आउट के लिए रेड अलर्ट
