Coronavirus News Updates In Delhi: दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 1,964 नए मामले सामने आए जबकि आठ और मरीजों की मौत हो गई। हालांकि संक्रमण दर में गिरावट देखी गई। यह दर 9.42 फीसद रही। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। बीते 24 घंटों में 1,939 मरीज बीमारी से उबरे। जबकि 559 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से कुल 20 मरीजों संदिग्ध हैं। उनकी रपट आनी बाकी है। भर्ती मरीजों में से 170 की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हे आइसीयू में रखा गया है।
वार्ड और आइसीयू को मिला कर कुल 184 मरीज आक्सिजन के सहारे हैं जबकि 17 मरीजों की हालत गंभीर होने से उन्हे वेंटीलेटर पर रखना पड़ा है। स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 के 1,964 मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,90,355 हो गई जबकि मृतक संख्या बढ़कर 26,408 हो गई।
विभाग का कहना है कि 20,844 नमूनों की जांच के बाद 1964 नए मामलों का पता चला। बुधवार को यहां कोविड-19 के 1,652 नए मामले सामने आये थे जबकि आठ मरीजों की मौत हो गई थी। कल संक्रमण दर 9.92 थी जो एक पखवाड़े बाद दस फीसद के नीचे आई। मंगलवार को यहां कोविड-19 के 917 नए मामले सामने आए थे जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई थी। मंगलवार को संक्रमण दर 9.20 फीसद थी। इस बीच गुरूवार को निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 313 रही। जबकि कोविड हेल्पलाइन पर 321 मरीजों ने मदद मांगी। कुल 1873 काल एंबुलेंस के लिए आई।
