नोएडा के हिंडन नदी में बुधवार की दोपहर 16 वर्षीय एक बालक नहाने के दौरान डूब गया। हिंडन इस समय उफान पर है और भारी बारिश और ऊपरी धारा वाले स्थानों पर पानी छोड़े जाने के कारण इसके किनारे के निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है। पुलिस के मुताबिक, “दोपहर के आसपास स्थानीय बिसरख पुलिस स्टेशन को सूचना मिली कि तीन लड़के तिगरी इलाके में इकरा मस्जिद के पास हिंडन नदी में नहाने गये थे, जहां उनमें से एक डूब गया। उसका नाम राजेश सिंह बताया गया।” पुलिस ने कहा, “तिगरी निवासी राजेश सिंह को बाद में एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया”
गाजियाबाद और नोएडा में नदी के किनारे रहने वालों की हालत खराब
पुलिस और जिला प्रशासन ने लोगों से उफनाई नदी के किनारों से दूर रहने और नदी में नहीं जाने की अपील की है। दिल्ली में यमुना नदी में बाढ़ से हिंडन में भी बाढ़ आ गई है। इसकी वजह से डूब क्षेत्र में रहने वाले लोगों को घर छोड़कर दूर स्थान पर कैंपों में रहना पड़ रहा है। इस बीच हिंडन में लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए नोएडा और गाजियाबाद जिला प्रशासन ने बुधवार को 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया था। अगर गुरुवार को भी ऐसे ही हालात रहे तो स्कूलों की छुट्टी बढ़ाई जा सकती है।
हिंडन नदी के आसपास के गांव वालों का कहना है, “चारों तरफ पानी भरा हुआ है। कुछ जगह हालात ऐसे हैं कि 10 से 15 फीट तक पानी भरा हुआ है। इसकी वजह से नीचे के तल पर रहने वाले लोगों की गृहस्थी का पूरा सामान खराब हो गया है। इससे घर वालों के सामने जीविका का भी संकट खड़ा हो गया है।”
प्रशासन की टीम ने करीब एक हजार से ज्यादा लोगों को इन इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। धीरे-धीरे जलस्तर बढ़ने से पानी खादर क्षेत्र से निकलकर रिहायशी कॉलोनियों में घुसने लगा है। इस दौरान करीब एक हजार परिवारों को ट्रैक्टर-ट्रॉली के जरिए उनके घरों से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।