राजस्थान के टोंक से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। एक कार से डेढ़ सौ किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया है। विस्फोटक बरामद करने की यह कार्रवाई टोंक की जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) ने की है। पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

नए साल की पूर्व संध्या पर इतनी बड़ी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट के मिलने से पुलिस महकमा अलर्ट हो गया है।

नवंबर में दिल्ली में लाल किले के पास एक कार में बम विस्फोट हुआ था जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने धमाके के आरोपियों में से एक के घर से भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया था।

‘हमें आगे जाना मना है, तो हम नहीं जाते’

टोंक के डिप्टी एसपी मृत्युंजय मिश्रा ने बताया, “आज डीएसटी प्रभारी ओम प्रकाश के नेतृत्व में टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। बूंदी से टोंक की ओर आ रही एक मारुति सियाज कार के बारे में डीएसटी को सूचना मिली और उन्होंने बरोनी पुलिस स्टेशन इलाके में इसे रोक लिया। कार से विस्फोटक सामग्री जब्त की गई।”

डिप्टी एसपी ने बताया, “विस्फोटक 150 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट था जिसे यूरिया की बोरियों में छिपाकर रखा गया था। इसके अलावा, पुलिस ने 200 कारतूस और 1,100 मीटर लंबे तार भी जब्त किए हैं।”

पुलिस ने बूंदी निवासी भंवरलाल के पुत्र सुरेंद्र (48 वर्ष) और बूंदी निवासी धुली लाल के पुत्र सुरेंद्र मोची (35 वर्ष) को गिरफ्तार किया है।

डिप्टी एसपी ने कहा कि अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल धमाके करने के लिए किया जाता है और पुलिस की जांच इस बात पर केंद्रित है कि ये लोग विस्फोटक पदार्थ को क्यों और कहां ले जा रहे थे? पुलिस जांच कर रही है कि क्या इसे खनन में इस्तेमाल करने के लिए ले जाया जा रहा था?

नए साल पर आतंकियों से निपटने को तैयार जम्मू-कश्मीर पुलिस