प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में एक निजी चैनल को इंटरव्यू दिया। उनके इंटरव्यू को सोशल मीडिया और राजनैतिक हलकों में काफी कमतर आंका गया। सोशल मीडिया पर तो लोगों ने अरनब गोस्वामी और नरेंद्र मोदी की बातचीत को ‘डेट’ करार दे दिया। एक पत्रकार के तौर पर अरनब और तीखे, और धारदार हो सकते थे। उन्होंने सतही सवाल पूछे, पीएम को घेरने की कोशिश नहीं की और कई मौकों पर पीएम की तारीफ करते दिखे। पूरे इंटरव्यू में प्रधानमंत्री हावी रहे। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री अभी और मीडिया हाउसेज को इंटरव्यू दे सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो कौन, क्या सवाल पूछेंगा, यह देखने वाली बात होगी। Jansatta.com ने तैयार किए हैं ऐसे 15 सवाल, जो प्रधानमंत्री से पूछे जाने चाहिए। क्या यह 15 सवाल उनसे कोई पूछ पाएगा?
1. 2002 में माया कोडनानी विधायक थी, जब उन्होंने 10,000 लोगों की भीड़ का नेतृत्व किया जिसने 97 लोगों को मार डाला। उन्हें दोषी करार देकर उम्रकैद की सजा भी सुनाई जा चुकी है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह राजनैतिक तौर पर किसके करीब थीं, उन्हें आपकी तत्कालीन सरकार द्वारा मंत्री बना दिया गया। आपने यह कहकर अपना बचाव करने की कोशिश की कि उस वक्त उनपर कोई मुकदमा नहीं था। मोदी जी, उनके खिलाफ कोई मुकदमा क्यों नहीं दर्ज किया गया? आपकी पुलिस क्या कर रही थी? क्या आपने अदालत का फैसला आने के बाद पुलिस फोर्स की इस कमी को दूर करने की कोशिश की?
2. आपकी पार्टी का घोषणा पत्र दावा करता है कि भारत विश्व के सभी हिंदुओं का देश है। जब आपसे इस बारे में पूछा गया, आपने कहा कि हिंदुत्व कोई धर्म नहीं है, जीवन-शैली है और इसके अलग-अलग पहलू हैं। एक भारतीय नागरिक के तौर पर अगर मैं ऐसी जीवन-शैली ना अपनाऊं तो क्या इसका मतलब यह है कि भारत मेरा घर नहीं है?
READ ALSO: मोदी ने वर्ल्ड बैंक अध्यक्ष के साथ डाली फोटो, लोगों ने पूछा- कहां से आते हैं रोज नए कपड़े?
3. PMO एस्सार टेप्स पर चुप्पी क्यों साधे हुए है जो वाजपेयी सरकार के दौरान पॉलिटिकल-कॉर्पोरेट गठजोड़ का खुलासा करता है?
4. पहलाज निहलानी की नियुक्ति आपकी सरकार की सबसे विवादित नियुक्तियों में से एक रही है। क्या वे सेंसर बोर्ड अध्यक्ष पद के लायक हैं? क्या चेतन चौहान जैसे क्रिकेटर NIFT का प्रेसिडेंट चुने जाने योग्य थे?
5. भारत पिछले कुछ सालों से गायों की ‘रक्षा’ को लेकर दंगे-फसाद और हत्याएं झेलता रहा है, आप इस हिंसा पर चुप क्यों हैं?
6. उत्तर प्रदेश में भाजपा सांप्रदायिक मुद्दों को हवा दे रही है। आपके सांसद संगीत सोम, संजीव बालियन, हुकुम सिंह और योगी आदित्यनाथ हिंदुओं की ‘घर वापसी’ की बात करते हैं। क्या आपकी सरकार उनपर लगाम लगाएगी?
7. अापकी पाकिस्तान नीति काम करती नजर नहीं आ रही। पठानकोट हमले की जांच में क्या रुकावटें हैं?
READ ALSO: मोदी का इंटरव्यू लेने वाले पत्रकार का दावा- बातचीत से पहले ही मंगवा लिए गए थे सवाल
8. अगर रघुराम राजन देशभक्त हैं और देशसेवा कर रहे हैं तो PMO ने स्वामी के हमले का जवाब क्यों नहीं दिया और आपकी सरकार ने राजन को दूसरा कार्यकाल क्यों नहीं सौंपा?
9. विजय माल्या और ललित मोदी जैसों को भागने की छूट क्यों दी गई? वह भी तब जब आप डिफॉल्टर्स को लेकर सख्त होने की बात करते हैं?
10. अरुण जेटली ने कहा था कि न्यायपालिका को अपनी ‘लक्ष्मण रेखा’ तय करनी चाहिए। आप न्यायपालिका और विधायिका के बीच मतभेदों को कैसे दूर करेंगे?
11. हाल ही में राजस्थान की पाठ्य पुस्तकों से नेहरू का जिक्र हटा दिया गया। क्या आपकी सरकार कोई साफ संदेश देना चाहती है?
READ ALSO: साल 2040 तक देश में भाजपा की सरकार चाहते हैं पीएम मोदी? इंटरव्यू में किया इशारा
12. FTII से लेकर JNU तक, आपके शासन में सब इतना गुस्साए क्यों हैं? क्या अापकी नजर में वाम विचारधारा का होना ‘राष्ट्र विरोधी’ है?
13. आपकी सरकार काले धन के मुद्दे पर सत्ता में आई थी, आम भारतीय अभी तक इंतजार कर रहा है कि उसके खाते में 15 लाख रुपए आएंगे। मगर अभी तक इस दिशा में कोई खास प्रगति नहीं हो पाई, वजह क्या है?
14. मोदी जी, आपके पास लोकसभा में पूर्ण बहुमत है। राज्यसभा में आपकी संख्या कम है। क्या आप लटके पड़े बिलों को पास कराने के लिए विपक्ष को साथ लेने के पक्ष में हैं या उन्हें नजरअंदाज करके आगे बढ़ने की सोच रहे हैं?
15. देश की आर्थिक प्रगति आंकड़ों पर तो हो रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर उसका असर नहीं दिख रहा। आंकड़ों और हकीकत के इसे फर्क को आपकी सरकार कैसे दूर कर रही है?