प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर मंगलवार सुबह ग्यारह बजे पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे। इनमें असम, नगालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम शामिल हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पूर्वोत्तर के इन सभी राज्यों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में मंत्रालय के अधिकारी ने बताया था कि देश के 80 फीसद मामले 90 जिलों से सामने आ रहे हैं। इन 90 जिलों में से 13 जिले पूर्वोत्तर के राज्यों के हैं। इनमें छह जिले असम के, दो-दो जिले मणिपुर व मेघालय के और एक-एक जिला त्रिपुरा, मिजोरम व अरुणाचल प्रदेश का है।
वहीं, यदि ऐसे जिलों की बात करें जहां संक्रमण दर 10 फीसद से अधिक है तो अरुणाचल प्रदेश में ऐसे 10 जिले हैं। इसी तरह मणिपुर के नौ जिले, मेघालय के छह, असम व सिक्किम के चार-चार, त्रिपुरा के तीन, मिजोरम के दो और नगालैंड के एक जिले में 10 फीसद से अधिक संक्रमण दर दर्ज की जा रही है। वहीं, 100 अधिक मामले दर्ज होने वाले कई जिले इन राज्यों में हैं।
सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से इन सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति के बारे में जानेंगे और उन्हें संक्रमण को रोकने के बारे में सलाह देंगे।