उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में सवारियों से भरी एक जीप और ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रविवार रात सीपरी बाजार थाना इलाके के बुंदेलखंड डिग्री कालेज चौराहे से मध्य प्रदेश के दतिया जा रही एक जीप को करारी और अंबाबाई कस्बे के बीच सामने से आ रहे ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी।

जीप में 20 लोग सवार थे। पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूत्रों ने बताया कि मरने वालों में झांसी के प्रेम नगर निवासी पुतन लाल (40), उसकी पत्नी शकुन (35),रिश्तेदार साक्षी (8) और सुल्तान (18) के अलावा मंजू लता (35), कोमल (25) और सत्येंद्र (22 )शामिल हैं।

मरने वाले चार लोगों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। हादसे में छह लोग भी घायल भी हुए है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया। उसके वाहन को जब्त कर लिया गया है। दूसरी ओर बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र में जीप की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई।

इनके नाम अजीत यादव (18) और अजय गुप्ता (25) थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार रात करीब 12 बजे दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक शादी समारोह से लौट रहे थे। इस दौरान हल्दी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर चट्टी गांव में एक जीप ने टक्कर मार दी। इस हादसे में अजीत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इलाज के लिए वाराणसी ले जाते समय रास्ते में अजय ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम कराया है।