दिल्ली में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 1,114 नए मामले सामने आए और 12 मरीजों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर घट कर 2.28 फीसद रही। सोमवार को कोरोना संक्रमण के 1,151 नए मामले सामने आए थे और 12 मरीजों की मौत हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
इसके मुताबिक, नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,84,56,198 तक पहुंच गई और अब तक 26,010 मरीज इस घातक विषाणु के कारण जान गंवा चुके हैं। दिल्ली में रविवार को संक्रमण के 1,410 मामले सामने आए और 14 मरीजों की मौत हो गई थी। तब संक्रमण दर 2.45 फीसद रही थी। बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली के अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए 15,416 बिस्तर उपलब्ध हैं, जिनमें से 875 पर मरीज हैं। इसके मुताबिक, दिल्ली में फिलहाल 6,908 मरीज उपचाराधीन हैं।
143 मरीजों में 367 ऐसे मरीज हैं, जिनकी हालत गंभीर है और वे आक्सीजन पर है जबकि 84 ऐसे मरीज हैं जिनकी हालत बेहद गंभीर है और वे वेंटिलेटर पर हैं। दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को 48 हजार से ज्यादा कोरोना जांच की गई।