राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,060 नए मामले आने के बाद संक्रमण दर 10.09 फीसद तक पहुंच गई है। साथ ही छह मरीजो की मौत भी हो गई। रविवार को 1,530 नए मरीज मिले थे और तीन संक्रमितों की मौत हुई थी।

वहीं संक्रमण दर 8.41 फीसदी पहुंच गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को कहा कि गत चार महीने में दैनिक संक्रमण की यह सर्वाधिक संख्या है और संक्रमण की दर बढ़कर 10.09 फीसद हो गई है। इस वर्ष 24 जनवरी को संक्रमण की दर 11.8 फीसद दर्ज की गई थी। बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 से अब तक 26,238 मरीजों की मौत हो चुकी है। शनिवार को 1534 कोरोना के नए मामले आए थे। संक्रमण धार 7.71 फीसद दर्ज रही थी जबकि तीन मरीजों की मौत भी हुई थी।

वहीं शुक्रवार को कोविड-19 के 1,797 नए मामले सामने आए थे और एक मरीज की मौत हुई थी जबकि संक्रमण दर 8.18 फीसद रही थी । स्वास्थ्य विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा है कि शुक्रवार को नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,23,149 हो गई। वहीं छह मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल तादाद बढ़कर 26,238 हो गई।

उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 5375 हो गई है। कोविड-19 निरुद्ध क्षेत्रों की संख्या 265 हो गई है। कुल 241 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। बता दें कि नए मामलों में हो रही वढ़ोतरी के मद्देनजर दिल्ली के उपराज्यपाल ने सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक ली थी, जिसमें संक्रमण के रोकथाम में ढिलाई न बरतने, एतिहातिक उपायों पर कड़ाई रखने के अधिकारियों को निर्देश दिए थे।