चेन्‍नई। तमिलनाडु के तूतीकोरन जिले के तिरुचेंदूर में लगभग 100 छोटी व्‍हेल मछलियां समुद्र किनारे पर बहकर आ गई। इनमें से 20 से 25 के लगभग मरी हुई थी। माना जा रहा है कि व्‍हेज जोरदार लहर के चलते चोटिल हो गई और बाद में किनारे पर इन्‍होंने दम पर तोड़ दिया। स्‍थानीय अधिकारियों ने बताया कि मछुआरों और राहतकर्मियों ने उनमें से कइयों को वापस समुद्र में छोड़ा लेकिन वे किनारे की ओर लौटकर आती रही।

सोमवार शाम को 52 के लगभग व्‍हेल समुद्र किनारे मिली, इस पर उन्‍हें समुद्र में वापस डाला गया लेकिन मंगलवार सुबह एक बार फिर से व्‍हेल किनारे पर मिली। ऐसा पहली बार हुआ है कि इतनी बड़ी संख्‍या में व्‍हेल समुद्र किनारे पर आई हैं।

पिछले साल जून में 42 फीट लंबी ब्‍लू व्‍हेल भी किनारे आ गई थी और बाद में चोटों के चलते उसकी मौत हो गई थी। ब्‍लू व्‍हेल धरती पर पाया जाने वाला सबसे भारी भरकम जानवर है। वहीं अगस्‍त में एक 33 फीट लंबी मृत व्‍हेल का कंकाल नागापट्टनम जिले के एक गांव के पास मिला था।

तमिलनाडु में समंदर किनारे फंसी 250 व्हेल मछलियां, तस्वीर देखने के लिए नीचे क्लिक करें…

whales dodies, Dead whales tamil nadu, whales Tuticorin, Dead Whales Tuticorin, whales tamil Nadu, Bay of Bengal coast, Manapad beach, Manapad beach Tamilnadu, dead whales India, Dead Whale photos, Whale Photos, tamil nadu, india, india whales, whales in tamil nadu, tamil nadu whales, whales in india, india news
तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले के तिरूचेंदूर समद्र तट के पास किनारे पर 30 मृत बैलीन व्हेल मंगलवार को तड़के बह कर आ गईं, जबकि इसी प्रजाति की 250 व्हेल उथले पानी में फंसी हुई हैं।