नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर केंद्र सरकार ने अपनी उपलब्धियों को लोगों के बीच में रखा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि 100 दिन में मोदी सरकार ने 15 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाएं दी हैं। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकास के पथ पर अग्रसर हुआ है।
शाह ने कहा कि किसानों को पिछले 100 दिनों में 20 हजार करोड़ रुपए दिए गए हैं। बताना होगा कि आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74वां जन्मदिन है।
गृह मंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने लद्दाख में 5 जिले बनाए हैं और तीन नए आपराधिक कानूनों को भी अमल में लाया गया है।
लगातार तीसरी बार बनाई सरकार
इस साल जब 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे तो इन्हें एक तरह से बीजेपी के लिए झटका माना गया था क्योंकि बीजेपी अपने दम पर बहुमत हासिल करने में नाकामयाब रही थी। हालांकि एनडीए के सहयोगी दलों के साथ मिलकर बीजेपी ने एक बार फिर केंद्र में सरकार बनाई। नरेंद्र मोदी आजादी के बाद पहले ऐसे गैर कांग्रेसी नेता हैं जो लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बने हैं।
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक छोटे से गांव और गरीब परिवार से चलकर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री बने और पिछले 10 साल में उन्हें दुनिया भर के 15 अलग-अलग राष्ट्रों ने सर्वोच्च पुरस्कार दिया। शाह ने कहा कि इससे हमारे देश का गौरव बढ़ा है। उन्होंने कहा कि देश के 140 करोड़ लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
गृह मंत्री ने कहा कि देश की बाहरी और आंतरिक सुरक्षा पिछले 10 सालों में काफी मजबूत हुई है और मोदी सरकार को भारत को मजबूत बनाने में अहम कामयाबी मिली है। इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में भी आधुनिक शिक्षा को समाहित करते हुए नई शिक्षा नीति लाने का काम नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है।
शाह ने कहा कि जब भारत सरकार मेक इन इंडिया लाई तो लोगों ने इसका मजाक उड़ाया लेकिन अब भारत उत्पादन का सबसे बड़ा केंद्र बन गया है। इसके अलावा दुनिया के कई देश डिजिटल इंडिया का अनुसरण करना चाहते हैं।
‘रीड़ की हड्डी वाली विदेश नीति’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद बीजेपी में सबसे बड़े चेहरे माने जाने वाले शाह ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार देश में लोगों को रीड़ की हड्डी वाली विदेश नीति देखने को मिली है। शाह ने कहा कि इकनॉमी के सभी पैरामीटर में भारत ने प्रगति की है और अंतरिक्ष के क्षेत्र में भी भारत का भविष्य उज्जवल है।