नागपुुर: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत से मुलाकात की और ‘महत्वपूर्ण’ मुद्दों पर चर्चा की, हालांकि उन्होंने कहा है कि इस दौरान महाराष्ट्र की राजनीति के बारे में कोई बातचीत नहीं हुई।

गडकरी की इस मुलाकात से एक दिन पहले महराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष देवेंद्र फड़नवीस ने भागवत से भेंट की थी।

नागपुर से सांसद गडकरी शहर के महल इलाके में स्थित संघ भवन अपने दोपहिया वाहन से गए।

मुलाकात के बाद गडकरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने सरसंघचालक जी :भागवत: से मुलाकात की है। यह हर साल की तरह दिवाली पर होने वाली नियमित मुलाकात थी। हमने महाराष्ट्र की राजनीति और मुख्यमंत्री पद को छोड़कर कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की है।’’

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ संघ प्रमुख की मुलाकात उस वक्त हो रही है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आज राजग के सांसदों को चाय पार्टी देने जा रहे हैं।

हाल ही में जब गडकरी दिल्ली से नागपुर पहुंचे थे तो उस वक्त भागवत शहर से बाहर थे। गडकरी का यहां भव्य स्वागत किया गया था।