JS Logo

19 अप्रैल को प्रथम चरण के मतदान के साथ लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो गया है।। इस बार चुनाव में मुकाबला सत्ताधारी बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन और कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन के बीच है। NDA का नेतृत्व जहां पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे तो हैं वहीं इंडिया गठबंधन ने बिना किसी चेहरे के मुकाबले में उतरने का फैसला किया है। NDA में जहां इस बार बीजेपी के साथ जदयू, जेडीएस, शिवसेना, टीडीपी, RLD सहित करीब तीन दर्जन पार्टियां है तो वहीं इंडिया गठबंधन में डीएमके, समाजवादी पार्टी, सीपीआई (एम) और आम आदमी पार्टी सहित 40 दल शामिल हैं। NDA जहां लोकसभा चुनाव 2024 में 400 से ज्यादा सीटें हासिल करने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन किसी भी तरह से पीएम नरेंद्र मोदी की हैट्रिक रोकने का प्रयास कर रही है।

7 चरण
97 करोड़
मतदाता
3.4 लाख सुरक्षा बल
नतीजे 4 जून
ECI का
गठन-1950
न्यूनतम आयु

भारत में हर पांच साल के अंतराल में लोकसभा का चुनाव होता है। इस चुनाव के परिणाम तय करते हैं कि आने वाले पांच सालों में देश के आगे बढ़ने की दिशा और दशा क्या होगी। इस साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव 18वीं लोकसभा की रूपरेखा तय करेंगे। भारत में साल 1952 में पहली बार लोकसभा का चुनाव हुआ था। आइए आपको बताते हैं भारत में लोकसभा चुनाव से जुड़ा इतिहास

पहला लोकसभा चुनाव
  • 53 दलों ने हिस्सा लिया, 26 राज्यों की 489 सीटों पर मतदान हुआ
  • पहले चुनाव में मतदान की उम्र 21 साल थी
  • कांग्रेस ने 245 सीटें जीतीं, नेहरू पीएम बने
दूसरा लोकसभा चुनाव
  • कांग्रेस को 47.78% वोट मिली, 296 सीटों पर जीत मिली
  • फिरोज गांधी ने रायबरेली से चुनाव जीता
  • एक भी महिला ने चुनाव नहीं लड़ा
  • हरित क्रांति की शुरुआत हुई
तीसरा लोकसभा चुनाव
  • अक्टूबर में भारत-चीन युद्ध हुआ
  • मई 1964 में नहरू के निधन के बाद लाल बहादुर शास्त्री पीएम बने
  • 1965 में पाकिस्तान को युद्ध में हराया
  • शास्त्री ने निधन के बाद इंदिरा गांधी पीएम बनीं
चौथा लोकसभा चुनाव
  • लोकसभा और कई राज्यों विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को झटका लगा
  • इंदिरा पीएम और मोरारजी देसाई वित्त मंत्री बने
  • 1969 में मोरारजी देसाई ने कांग्रेस (O) बनाई
  • दिसंबर 1970 तक इंदिरा ने CPI(M) की सहायता से अल्पमत की सरकार चलाई
पांचवा लोकसभा चुनाव
  • अल्पमत की वजह से इंदिरा गांधी ने समय से पहले करवाया चुनाव
  • गरीबी हटाओ के नारे ने कांग्रेस को दिलाया प्रचंड बहुमत
  • 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध से बांग्लादेश के जन्म हुआ
  • इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद इंदिरा ने आपातकाल लगाया
छठा लोकसभा चुनाव
  • 1977 में इमरजेंसी हटने के बाद चुनाव हुआ, कांग्रेस पहली बार सत्ता से बाहर हुई
  • – जनता पार्टी के मोरारजी देसाई पीएम बने
  • – जनसंघ के सरकार से हटने के बाद चरण सिंह पीएम बने लेकिन बहुमत साबित नहीं कर पाए
सातवां लोकसभा चुनाव
  • कांग्रेस ने 351 सीटों के साथ बहुमत हासिल किया।
  • – जून 1984 में गोल्डन टेंपल को मुक्त करवाने के लिए चलाया ऑपरेशन बलू स्टार
  • – अक्टूबर 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सिखों को निशाना बनाया गया
आठवां लोकसभा चुनाव
  • 403 सीटों के साथ राजीव गांधी देश के पीएम बने
  • एंटी डिफेक्शन लॉ और नेशनल पॉलिसी ऑन एजूकेशन लाए गए
  • राजीव गांधी ने IPKF को श्रीलंका भेजा
  • बोफोर्स जैसे भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे
नौंवा लोकसभा चुनाव
  • कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनी, बहुमत नहीं मिला
  • बीजेपी को 89 सीटें मिलीं, नेशनल फ्रंट ने सरकार बनाई
  • पहले वीपी सिंह, फिर चंद्रशेखर पीएम बने
  • चुनाव में जाति और धर्म की राजनीति का उदय हुआ
  • रामजन्मभूमि मामला गरमाया, आडवाणी ने रथ यात्रा निकाली
दसवां लोकसभा चुनाव
  • चुनाव में मंडल कमीशन और राम मंदिर मुद्दा हावी रहे
  • प्रचार के दौरान राजीव गांधी की हत्या हुई
  • कांग्रेस को 232, भाजपा को 120 सीटें मिलीं
  • नरसिम्हा राव पीएम बने, मनमोहन सिंह वित्त मंत्री बने
  • देश में इकोनॉमिक रिफॉर्म लाए गए
ग्यारवां लोकसभा चुनाव
  • बीजेपी 161 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी, कांग्रेस को 140 सीटें मिलीं
  • 13 दिन में वाजपेयी सरकार गिरी, 18 महीने के लिए देवगौड़ा पीएम बने
  • देवगौड़ा के बाद इंद्र कुमार गुजराल ने देश की कमान संभाली
बारहवां लोकसभा चुनाव
  • अटल बिहारी वाजपेयी 13 महीनों के लिए पीएम बने
  • पोखरण में परमाणु परीक्षण किया गया
  • सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनीं
13वीं लोकसभा
  • रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए स्वर्णिम चतुर्भुज योजना
  • करगिल में पाकिस्तान को चटाई धूल
  • 14 साल तक बच्चों की मुफ्त शिक्षा के लिए ‘सर्व शिक्षा अभियान’
  • नई टेलिकॉम नीति लागू कर आम लोगों तब पहुंचा मोबाइल
14वीं लोकसभा
  • RTI कानून हुआ लागू
  • मल्टीब्रांड रिटेल में एफडीआई को मंजूरी
  • न्यूनतम मजदूरी की गारंटी के लिए मनरेगा लागू
  • लोगों की विशिष्ट पहचान के लिए आधार लागू
15वीं लोकसभा
  • DBT और खाद्य सुरक्षा कानून लागू
  • राष्ट्रमंडल खेलों का हुआ आयोजन
  • लोकपाल बिल हुआ पास
  • 2जी घोटाला आया सामने
16वीं लोकसभा
  • कालेधन पर लगाम के लिए नोटबंदी लागू
  • देशभर में लागू किया GST
  • नीति आयोग का गठन और जनधन खाते की शुरुआत
  • पाकिस्तान पर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक
17वीं लोकसभा
  • कश्मीर से हटाई गई धारा 370
  • देश को मिली नई संसद
  • महिला आरक्षण कानून और CAA लागू
  • राम मंदिर का हुआ निर्माण
उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 की सीटें

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ई.वी.एम.)

evm
  • पहली बार कब हुआ इस्तेमाल
    1982, केरल विधानसभा चुनाव
  • एक ईवीएम में कितने नाम दर्ज हो सकते हैं
    64
  • कौन बनाता है ईवीएम
    इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) बेंगलोर और इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया (ECIL) हैदराबाद
  • इस बार कितनी ईवीएम का होगा इस्तेमाल
    55 लाख
  • एक ईवीएम की कीमत
    7,900 रुपये