उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चुनाव प्रचार की कमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संभाल रहे हैं। यूपी चुनाव में तालिबान और अफगानिस्तान का मुद्दा भी उठाया जा रहा है। हाल ही में इस पर सीएम योगी ने कहा था, ‘तालिबान ये बात याद रखे कि अब भारत मजबूत हाथों में है। अगर तालिबान ने भारत की तरफ देखा तो एयर स्ट्राइक तैयार रहेगी।’ इस बीच ‘इंडिया टीवी’ के वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा के साथ योगी आदित्यनाथ का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है।
इस इंटरव्यू में रजत शर्मा, योगी आदित्यनाथ के निजी जीवन सं संबंधित कई सवाल पूछते हैं। रजत शर्मा सवाल करते हैं, ‘योगी जी ये बताइए, क्या आपने कभी किसी से प्यार किया है?’ इस सवाल का योगी आदित्यनाथ मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं, ‘देखिए, मैं एक संन्यासी हूं और मैं केवल भारत माता से प्रेम करता हूं। मुझे लगता है कि मैं देश के हर बच्चे को प्यार करता हूं।’ इसके बाद रजत शर्मा अगला सवाल करते हैं, ‘एक तस्वीर आपकी मिली जिसमें आप टाइगर को दूध पिला रहे हैं।’ इसके जवाब में योगी ने कहा था, ‘जिसमें टाइगर जैसा साहस होगा वही टाइगर को दूध पिला सकता है।’
आपका दिल बहुत कठोर है? रजत शर्मा ने योगी आदित्यनाथ से सवाल किया था, ‘आपके साथ जो कॉलेज में पढ़ते थे, उन्होंने बताया कि आप 22 साल की उम्र में अचानक गायब हो गए। लोग आपको प्यार करते थे और आपकी प्रखर बुद्धि की सराहना करते थे, लेकिन परिवार को छोड़कर अचानक चले गए थे।’ योगी ने बताया था, ‘मैंने अपने कॉलेज के दिनों में ABVP और RSS के राष्ट्र के प्रति समर्पण को देखा था। जब रामजन्मभूमि आंदोलन बहुत आगे बढ़ा तो मैं गोरखपुर चला गया।’
योगी आदित्यनाथ ने बताया था, ‘मैंने संन्यास लेने से पहले कुछ प्रश्न अपने गुरुदेव के सामने रखे थे। मैं संन्यास को सेवा से जोड़कर देखना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि आप पहले गोरक्षपीठ को देखिए। मैं छोटे परिवार से बड़े परिवार में आया था। व्यक्ति परिवार के बारे में सोचता है तो सोच बहुत संकुचित होती है। सही मायने में, यही हिंदुत्व की सोच है। मेरे पिता को जानकारी ही नहीं थी तो समाचार पत्रों में जब निकला तो वो मुझे ढूंढते-ढूंढते गोरखपुर पहुंचे। मुझे देखकर उनकी आंखों से आंसू आ गए। बाद में मेरे पिता ने मुझे स्वीकार भी किया।’
अयोध्या से चुनाव लड़ना चाहिए? चित्रा त्रिपाठी राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास से सवाल पूछती हैं, ‘क्या आपको भी लगता है कि योगी जी को यहां से चुनाव लड़ना चाहिए?’ इसके जवाब में सत्येंद्र दास कहते हैं, ‘योगी जी को गोरखपुर में ही किसी स्थान से चुनाव लड़ना चाहिए। अयोध्या की स्थिति भी अन्य जगहों जैसी है। वो यहां पर कुछ ऐसे काम करेंगे और कर रहे हैं, जिससे बहुत लोगों का नुकसान हो रहा है। इससे बहुत सारे लोग परेशान भी हैं। इसलिए उन्हें समस्याओं पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।’