उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं। 30 अक्टूबर को बहुजन समाज पार्टी के छह और बीजेपी के एक विधायक ने समाजवादी पार्टी जॉइन कर ली थी। इससे पहले अखिलेश यादव ने साफ कर दिया था कि इस बार वह किसी बड़े दल के साथ चुनाव मैदान में नहीं उतरेंगे। दूसरी तरफ, बीजेपी सत्ता में वापसी के लिए लगातार प्रयास कर रही है। पार्टी के प्रचार की कमान एक तरीके से सीएम योगी आदित्यनाथ संभाल रहे हैं। इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है।

‘इंडिया टीवी’ के शो ‘आपकी अदालत’ में योगी आदित्यनाथ से प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पर सवाल पूछा जाता है तो वो इसका बहुत शांति से मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं। योगी से सवाल किया गया था, ‘योगी जी मेरा सवाल है, राजनीति के इतिहास के संदर्भ में। आजादी के बाद से आजतक कई प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के हुए हैं तो क्या ये आकलन भी सही होगा कि अगले प्रधानमंत्री के दावेदार भी यूपी से होंगे और आप होंगे?’

योगी का जवाब: इस सवाल के जवाब में योगी आदित्यनाथ ने कहा था, ‘हमें इस बात का गर्व होना चाहिए कि उत्तर प्रदेश आज प्रधानमंत्री भी दे रहा है और राष्ट्रपति भी दे रहा है, गृहमंत्री भी दे रहा है। बहुत जल्द देश का वित्त मंत्री भी उत्तर प्रदेश से ही होगा।’ इसके बाद रजत शर्मा अगला सवाल करते हैं, ‘जब इतने सारे लोग उत्तर प्रदेश से हैं तो देश की जनता को विश्वास होना चाहिए कि अब यूपी का विकास होकर ही रहेगा?’ जवाब देते हुए सीएम योगी कहते हैं, ‘यूपी की जनता के भरोसे में कही कोई कमी नहीं आएगी। जिन लोगों ने प्रदेश के विकास को बाधित किया है उन्हें समस्याएं होंगी क्योंकि उनके विकास के रास्ते बंद हो गए हैं।’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एक और इंटरव्यू में पूछा गया था, ‘आपके समर्थक कहते हैं- अगर यूपी में रहना है तो योगी-योगी कहना है। इस नारे का क्या मतलब है? ये डराने वाला नहीं है?’ इसके जवाब में उन्होंने कहा था, ‘भगवान कृष्ण ने भी अर्जुन को कहा था कि योगी बनो। अगर प्रदेश का हर नागरिक योगी बन जाएगा तो प्रदेश का कायाकल्प हो जाएगा, विकास भी हो जाएगा और सुरक्षा भी हो जाएगी।’

बता दें, हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह भी उत्तर प्रदेश पहुंचे थे। बीजेपी के सीएम उम्मीदवार को लेकर कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अमित शाह ने साफ कर दिया था कि अगर यूपी में बीजेपी जीतती है तो मुख्यमंत्री योगी ही होंगे।