Happy International Yoga Day 2019 Wishes Images, Quotes, Status, Messages: हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को पूरे देशभर में सेलिब्रेट किया जाता है। भारत में इसकी शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। 27 दिसंबर 2014 में सयुंक्त राष्ट्र महासभा में भाषण के दौरान नरेंद्र मोदी इस प्रस्ताव को सबसे सामने रखा था और 11 दिसंबर 2014 में इस बात को मंजूरी मिल गई थी। इस बात की मंजूरी 177 लोगों ने मिलकर दी थी। पहली बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 15 जून 2015 को सेलिब्रेट किया जाता है। भारत के लोगों के लिए योग बहुत खास है। इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को वाट्सएप और फेसबुक मैसेज के जरिए विश जरूर करें और इसके बारे में जितना हो सके जागरूकता बढ़ाएं।
योग भारत की प्राचीन परंपरा का अमूल्य उपहार है,
यही दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है।।
Happy International Yoga Day 2019
जहां योग और वेदांत है, वहां अशुद्धता,
अज्ञानता और अन्याय नहीं है।।
Happy International Yoga Day 2019
योग हमारी कमियों पर प्रकाश डालता है,
उन्हें दूर करने का नया रास्ता खोजता है।।
Happy International Yoga Day 2019
You cannot do yoga
Yoga is your natural state
What you can do are yoga exercises
which may reveal to you
where you are resisting your natural state.
Happy International Yoga Day 2019
स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है,
संतोष सबसे बड़ा धन है,
योग वह साधन है, जिससे ये दोनों मिलते हैं।।
Happy International Yoga Day 2019
योग धर्म नही, एक विज्ञान हैं,
यह कल्याण का विज्ञान, यौवन का विज्ञान,
शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने का विज्ञान हैं।।
Happy International Yoga Day 2019