Yoga Poses for PCOD: पीसीओडी महिलाओं में होने वाली एक आम समस्या है। हार्मोनल असंतुलन के कारण ओवरी में छोटी-छोटी गांठ पड़ जाती है जिसके कारण पीसीओडी की समस्या हो जाती है। पीसीओडी के कारण मुंहासे और चेहरे के बाल बढ़ने लगते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शरीर में मेल हार्मोन बढ़ने लगता है। इस समस्या के चलते लड़कियां को पीरियड्स में भी कई तरह की प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आप कुछ योगासन हैं जिनकी मदद से इस समस्या को कम कर सकते हैं और इसके लक्षणों से भी राहत पा सकते हैं।
उष्ट्रासन:
इस आसन को करने के लिए योगा मैट पर घुटने के बल बैठ जाएं। अब पैरों को पीछे की तरफ करें और सिर को भी धीरे-धीरे पीछे झुकाएं। हाथों को पीछे ले जाएं और एड़ियों को पकड़ें। फिर लंबी सांस लेते हुए सामान्य अवस्था में आ जाएं।
भुजंगासन:
इस आसन को करने के लिए योगा मैट पर पेट के बल लेट जाएं। अब दोनों हथेलियों को जमीन पर रख लें। हथेलियों को बल देते हुए अपर बॉडी को ऊपर की तरफ उठाएं। ध्यान रहे कि दोनों पैरों की एड़ियां ऊपर की तरफ होनी चाहिए। इस अवस्था में आप लगभग 60 सेकेंड तक रहें और फिर सामान्य अवस्था में आ जाएं।
मार्जरासन:
इस आसन को करने के लिए योगा मैट पर घुटने के बल बैठ जाएं। एड़ियों को ऊपर की तरफ रखें। आगे की तरफ झुकते हुए दोनों हथेलियों को जमीन पर रखें। अब सिर को नीचे की तरफ झुकाते हुए अपर बॉडी को भी नीचे की तरफ झुकाएं।
पीसीओडी में क्या करें:
– दलचीनी को गर्म पानी में मिलाकर पिएं। इससे आपकी समस्या कम हो सकती है।
– पुदीने की चाय में एंटी-एंड्रोजन होता है जो आपके पीसीओडी के लक्षण को कम कर सकते हैं।
– अलसी बीच के पाउड को गर्म पानी में मिलाकर पीने से आपके पीसीओडी के लक्षण कम होते हैं।
(और Lifestyle News पढ़ें)