साल 2024 खत्म होने को है। इस साल कई चीजें नई हुईं। खासकर प्यार और डेटिंग की दुनिया में कई बदलाव देखने को मिले। वहीं, इन बदलावों को देखकर कहा जा सकता है कि किसी को डेट करना या किसी के साथ वक्त बिताना अब उतना सीधा नहीं रह गया है। रिलेशनशिप को लेकर आज के समय में नए-नए टर्म्स गए हैं। यहां हम आपको 10 ऐसे ही टर्म्स और इनके मतलब बता रहे हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में-

ज़ॉम्बीइंग (Zombieing)

प्यार की दुनिया में ज़ॉम्बीइंग शब्द खूब ट्रेंड में रहा। ये शब्द ‘ज़ॉम्बी’ से आया है। आपने अक्सर फिल्मों में देखा होगा। ज़ॉम्बी ऐसे कैरेक्टर को कहा जाता ह, जो मरने के बाद अचानक से जीवित हो जाता है। इसी तरह रिश्ते में ज़ॉम्बीइंग का मतलब है जब कोई व्यक्ति डेट करने के बाद अचानक से आपके साथ संपर्क करना बंद कर देता है लेकिन फिर अचानक से आपके पास वापस भी आता है और इस तक संपर्क बनाने की कोशिश करता है, जैसे आपके और उनके बीच सब कुछ ठीक था।

घोस्टिंग (Ghosting)

घोस्टिंग भी ज़ॉम्बीइंग से कुछ मिलता जुलता ही है। हालांकि, इसमें व्यक्ति सामने वाले शख्स से अचानक और बिना किसी स्पष्टीकरण दिए रिश्ते को पूरी तरह समाप्त कर लेता है। आसान भाषा में कहें तो जब दो लोग एक दिन पहले तक एक-दूसरे से अच्छी तरह बात कर रहे होते हैं लेकिन फिर उनमें से एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से बिना किसी वॉर्निंग या बिना एक्सप्लेनेशन दिए अचानक बात करना बंद कर देता है या उस शख्स से पूरी तरह कट ऑफ कर देता है, तो इसे घोस्टिंग कहा जाता है।

ब्रेडक्रंबिंग (Breadcrumbing)

ब्रेडक्रंबिंग का मतलब है किसी रिश्ते में इन्वेस्ट किए बिना अटेंशन का लुत्फ उठना। यानी ब्रेडक्रंबिंग में व्यक्ति रिलेशनशिप में किसी भी तरह के कमिटमेंट से बचता है। सामने वाला शख्स आपसे बातें करता है, फ्लर्ट करके आपको इंगेज रखता है लेकिन आपके साथ रिश्ते में इनवॉल्व नहीं होता। ऐसा कर सामने वाला व्यक्ति आपसे केवल अटेंशन पाना चाहता है।

पॉकेटिंग (Pocketing)

पॉकेटिंग रिलेशनशिप में आपका पार्टनर अकेले में तो प्रेमी या प्रेमिका की तरह पेश आता लेकिन दूसरे लोगों के सामने आते ही ऐसा बर्ताव करता है, जैसे उसे आपके होने न होने से कोई फर्क नहीं पड़ता। यानी रिलेशनशिप में लोग अपने पार्टनर की मौजूदगी को दुनिया से छिपाते हैं।

टेक्स्टलेशनशिप (Textationship)

टेक्सलेशनशिप का इस्तेमाल ऐसे रिश्ते को दर्शाने के लिए किया जाता है जिसमें टेक्स्ट और सोशल मीडिया पर अच्छी केमिस्ट्री होती है लेकिन शायद ही कभी आमने-सामने मुलाकात होती है। यानी टेक्स्टलेशनशिप ऐसे रिलेशनशिप को दर्शाता है जिसमें पार्टनर टेक्स्ट पर एक दूसरे से बात करते हों लेकिन वो असल में मिलते जुलते न हो। इस तरह के रिलेशनशिप ज्यादातर सोशल मीडिया के जरिए बनते हैं।

डेलिकेट डंपिंग (Delicate Dumping)

डेलिकेट डंपिंग ब्रेकअप करने का अनोखा तरीका है। इस कंडीशन में कोई शख्स धीरे-धीरे अपने रिश्ते के लिए प्रयास करना बंद कर देता है ताकि दूसरे व्यक्ति को यह एहसास हो सके कि अब उसमें उसकी कोई दिलचस्पी नहीं रही है। आसान भाषा में कहें तो ये खुद को दोषी साबित होने से बचाकर किसी के साथ संबंध तोड़ने का तरीका है।

फबिंग (Phubbing)

फबिंग एक ऐसी आदत है, जिसमें व्यक्ति किसी से बात करते समय उससे ज्यादा अपने फोन पर ध्यान देता है। यानी सामने वाला शख्स आपसे बातें कर रहा है और आप उसे इग्नोर कर अपने फोन पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। ये शब्द ‘फोन’ और ‘स्नबिंग’ शब्दों को मिलाकर बना है।

फ्रीक मैचिंग (Freak Matching)

फ्रीक मैचिंग ऐसा तरीका है, जिसमें लोग ऐसा पार्टनर ढूंढते हैं जिसकी आदतें एकदम उन्हीं की तरह हों। यानी अगर आपको घूमना पसंद है, तो आपका पार्टनर आपके साथ दुनिया घूमने को तैयार हो। या ऐसा पार्टनर जो आपकी हर इच्छा को समझ सके, आपके जुनून और आदतों को मैच कर सके और आपके सपनों को अपना सपना समझकर आगे बढ़ने में मदद करे।

इन सब से अलग डेटिंग में ‘सॉफ्ट लॉन्च’ (Soft Launch) और ‘हार्ड लॉन्च'(Hard Launch) भी ट्रेंड में रहा। यहां क्लिक कर पढ़ें- रिलेशनशिप में Soft Launch और Hard Launch का मतलब क्या है?