Monalisa Lifestyle: भोजपुरी फिल्मों के साथ ही छोटे पर्दे पर मोनालिसा के नाम से ज्यादातर लोग परिचित हैं। मोनालिसा उन एक्टर्स में शामिल हैं जो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। 100 से अधिक भोजपुरी समेत हिंदी, बंगाली  व अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकीं इस एक्ट्रेस का असली नाम अंतरा बिस्वास है। इंडस्ट्री में जाना माना नाम बन चुकीं मोनालिसा का बचपन आर्थिक अभावों में बीता है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनके पिता को बिजनेस में काफी नुकसान हुआ था जिसके कारण घर की माली स्थिति ठीक नहीं थी। मोनालिसा बताती हैं कि 15 साल की उम्र में ही घर की हालत ससुधारने के लिए उन्होंने नौकरी करने का फैसला किया। आज एक एपिसोड के लिए 50 हजार फीस लेने वाली इस एक्ट्रेस की क्या है स्ट्रगल स्टोरी और जानिये कैसे जीती हैं वो अपनी जिंदगी-

दिन भर में कमाती थीं 120 रुपये: अपने संघर्षों को याद करते हुए एक इंटरव्यू में मोनालिसा ने बताया कि फिल्मों में आने से पहले वो होटल में नौकरी करती थीं। घर में आर्थिक रूप से मदद करने के लिए मोनालिसा ने हॉस्टेस का काम किया। यहां सैलरी के तौर पर उन्हें दिन भर में 120 रुपये मिलते थे। उन्होंने अलग-अलग रेस्टॉरेंट्स में काम करके तीन साल गुजारा। एक बंगाली प्रोड्यूसर से मुलाकात के बाद उनकी जिंदगी बदल गई। उस निर्माता ने मोनालिसा को मॉडलिंग करने की सलाह दी और उसके बाद इस ग्लैमरस अदाकारा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

अंतरा बिस्वास से बनीं मोनालिसा: बंगाली हिंदू परिवार में जन्मीं मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है। मॉडलिंग में पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद उन्होंने कई वीडियो एल्बम में भी काम किया। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले अपने अंकल की सलाह पर उन्होंने अपना नाम बदल कर मोनालिसा रख लिया। हालांकि, ज्यादातर लोग उन्हें इसी नाम से जानते हैं।

बिग बॉस 10 में आ चुकी हैं नजर: सलमान खान के बिग बॉस के दसवें संस्करण में मोनालिसा ने भी हिस्सा लिया था। अपने कथित प्रेमी व भोजपुरी एक्टर विक्रांत सिंह के साथ उन्होंने इसी शो पर शादी की थी। इसके बाद डांस रियैलिटी शो नच बलिये में भी दोनों साथ नजर आ चुके हैं।

एक फिल्म के लिए लेती हैं इतनी फीस: बिग बॉस से काफी पॉपुलर हो चुकी मोनालिसा छोटे पर्दे के सीरियल के एक एपिसोड के 50 हजार फीस चार्ज करती हैं। वहीं, अगर फिल्मों की बात करें तो मोनालिसा एक फिल्म के 5 से 7 लाख रुपए लेती हैं। स्टार प्लस पर आने वाले सीरियल नजर 2 में डायन की भूमिका निभाने वाली इस एक्ट्रेस की अगर संपत्ति की बात की जाए तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोनालिसा की नेट इनकम 8 करोड़ के करीब है।

मुंबई में है अपना घर: मोनालिसा मुंबई में अपने पति के साथ खुद के घर में रहती हैं। साल 2014 में उन्होंने अपना घर खरीदा था, इससे पहले करीब 10 साल वो किराए के मकान में ही रहा करती थीं। 2 BHK के अपार्टमेंट में रहने वाली मोनालिसा कहती हैं कि मुंबई में घर खरीदना सपनों के सच होने जैसा है। इसके साथ ही उन्होंने पिछले साल ही अपने लिए ऑडी गाड़ी भी खरीदी थी।