लंबे, घने और मजबूत बाल भला कौन नहीं चाहता है। इसके लिए लोग तमाम तरह के जतन भी करते हैं। हेयर ग्रोथ के लिए एक ओर जहां लोग कई घरेलू नुस्खे अपनाते हैं, तो कई महंगे से महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने को भी राजी रहते हैं। इन सब से अलग इन दिनों लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल भी चलन में है। अधिकतर लोगों का मानना होता है कि लकड़ी के कंघी का इस्तेमाल करने से बालों को अधिक मजबूत और लंबा बनाया जा सकता है, लेकिन क्या वाकई लकड़ी की कंघी बालों के लिए अच्छी है या वाकई इसके इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ को बढ़ावा मिलता है? आइए जानते हैं इसके बारे में-
कम टूटते हैं बाल
प्लास्टिक या मेटल की कंघी का इस्तेमाल करने से बाल अधिक उलझते हैं। जबकि लकड़ी की कंघी आसानी से बालों से निकल जाती है और इसके इस्तेमाल से आपके बाल उलझकर बीच से टूटते नहीं है। ऐसे में ये आपके बालों को हेल्दी रखने में मदद कर सकती है।
स्कैल्प की त्वचा पर रहती है नरम
प्लास्टिक या मेटल की कंघी के मुकाबले लकड़ी की कंघी स्कैल्प पर अधिक कोमल रहती है। इसके दांत अन्य प्रकार की कंघी की तुलना में नरम होते हैं, साथ ही क्योंकि इसमें कार्बन होता है, ऐसे में ये त्वचा को खरोचें बिना सही ढंग से स्कैल्प की मालिश करती है। इस तरह ये बालों के लिए बेहतर विकल्प हो सकती है।
एनवायरमेंट फ्रेंडली है लकड़ी की कंघी
ज्यादातर लकड़ी की कंघी को बांस या नीम की छाल से बनाया जाता है। यानी ये पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल होती हैं। साथ ही इन्हें आप आसानी से पानी या अन्य तरह से साफ कर लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं, जबकि प्लास्टिक का इस्तेमाल आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।
इन तीन तरीकों से लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल बाकी की तुलना में बेहतर हो सकता है। हालांकि, सवाल फिर वही है कि क्या इसके इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ पर कुछ असर पड़ता है?
मामले को लेकर हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि कुछ हद तक लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल बेहतर हेयर ग्रोथ में मददगार हो सकता है। जैसा की ऊपर जिक्र किया गया है, लकड़ी की कंघी स्कैल्प पर अधिक कोमल होती है, ये बिना चोट पहुंचाए स्कैल्प की त्वचा की मालिश करती है। इससे आपका ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, साथ ही ये हेल्दी ऑयल प्रोडक्शन को भी बढ़ावा देता है। इससे बालों की ग्रोथ को बढ़ावा मिलता है। इन सब के अलावा डेंड्रफ या ड्राई स्कैल्प की समस्या भी कम होती है और बाल रोम से मजबूत बनते हैं। ऐसे में आप प्लास्टिक की कंघी की जगह लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल कर सकते हैं।