Disha Patni Lifestyle: बॉलीवुड की बेहतरीन एवं ग्लैमरस अदाकारा दिशा पाटनी के नाम से आज हर कोई परिचित है। अपनी फिल्म एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी के लिए आइफा का बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड जीतने वाली इस अदाकारा का जन्म 13 जून 1993 में हुआ था। हालांकि, वो मूल रूप से उत्तराखंड के टनकपुर की रहने वाली हैं। दिशा के पिता पुलिस विभाग में सीओ की पोस्ट पर हैं, वहीं उनकी बड़ी बहन भी आर्मी में अफसर हैं। दिशा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने कभी भी अपने परिवार से मदद नहीं मांगी। इतना ही नहीं वो मुंबई केवल अपने साथ 500 रुपये लेकर आई थीं। उनके जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं दिशा से जुड़ी कुछ खास बातें-
5 करोड़ के घर की हैं मालकिन: साल 2017 में दिशा ने मुंबई के बांद्रा में अपना घर खरीदा था। बता दें कि खुद के बलबूते पर खरीदे गए इस घर का नाम बागी 2 फेम इस हिरोईन ने ‘लिटिल हट’ रखा है। इस घर की कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये बतायी जाती है। बता दें कि दिशा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2015 में आई तेलुगु फिल्म लोफर से की थी। फिल्मों के अलावा, विज्ञापनों में भी नजर आ चुकीं दिशा के डेरी मिल्क वाले ऐड को लोगों ने खासा पसंद किया था।
ऐसे मिला फिल्मों में काम करने का अवसर: एक इंटरव्यू में दिशा के पिता जगदीश पाटनी ने बताया था कि साल 2012 में दिशा लखनऊ के एमिटी कॉलेज से बायोटेक की पढ़ाई कर रही थी। तभी उन्हें मध्यप्रदेश में होने वाले मिस पैंटालून प्रतियोगिता के बारे में पता चला। हालांकि, उनके पिता ने बताया कि उस समय उन्हें व दिशा की बड़ी बहन खुशबू दोनों के पास ही समय की कमी थी। लेकिन फिर भी दिशा ने सब कुछ खुद ही मैनेज करके कॉम्पीटिशन में भाग लिया और विनर भी बनीं। यहीं से मॉडलिंग व एक्टिंग की तरफ दिशा ने रुख किया। बता दें कि उनके इस फैसले में उनके परिवार ने भी उनका पूरा साथ दिया।
गाड़ियों का है शौक: दिशा को गाड़ियों का भी बेहद शौक है। उनके पास महंगी-महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है। अपनी गाड़ी BMW 5 सीरीज गाड़ी में उन्हें अक्सर देखा जाता है। इस गाड़ी की कीमत 52 लाख रुपये के करीब है। इसके अलावा, दिशा के पास जैगुआर कंपनी की गाड़ी भी है। जैगुआर एफ-पेस मॉडल की इस गाड़ी का प्राइस 60 लाख के आसपास है। वहीं, मर्सिडीज E220 जिसकी कीमत 56 लाख रुपये है, इसकी भी मालकिन हैं दिशा पाटनी। दिशा की गाड़ियों के कलेक्शन में ऑडी की A6 गाड़ी भी शामिल है।