Happy Father’s Day 2020 Wishes Images, Messages, Status, Quotes: हर साल फादर्स डे जून में तीसरे रविवार को मनाया जाता है। इस बार यह स्पेशल डे 21 जून को मनाया जाएगा। वर्जीनिया के फेयरमोंट में 5 जुलाई 1908 को सबसे पहले फादर्स डे मनाया गया था। इसके पिछे की कहानी यह है कि 1907 में 6 दिसंबर को 362 पिताओं की मौत मोनोगांह के एक खान दुर्घना में हो गई थी, जिसके बाद ग्रेस क्लेटन ने एक विशेष दिवस का आयोजन किया था, उसी को फादर्स डे कहा जाता है। पिता वह होता है जो अपने बच्चों के लिए दिन और रात काम करता है ताकि उसे किसी बात की कोई तकलीफ ना हो और ना ही किसी चीज की कोई कमी। इसलिए फादर्स डे के मौके पर आप अपने पिता को स्पेशल फील कराने के लिए उन्हें सोशल मीडिया के जरिए फोटोज, कोट्ल और मैसेजेज भेजकर उन्हें विश करें।

1. निकाल के जिस्म से जो
अपनी जान देता है,
बड़ा ही मजबूत है वो पिता,
जो कन्यादान देता है।।
हैप्पी फादर्स डे

2. पिता का रुतबा सबसे ऊंचा, रब के रूप के समान है
पिता की उंगली थाम के चले तो, रास्ता भी आसान है
पिता का साया सर पर हो तो, कदमों में आसमान है।।
हैप्पी फादर्स डे

3. पापा मुझको भूल न जाना,
गलतियां मेरे दिल पर मत लाना,
भूल हो जाती है मुझ नादान से,
अपनी बेटी को हमेशा गले लगाना।।
फादर्स डे की शुभकामनाएं

4. पिता का रुतबा सबसे ऊंचा, रब के रूप के समान है,
पिता की उंगली थाम के चले तो, रास्ता भी आसान है,
पिता का साया सर पर हो तो, कदमों में आसमान है।।
हैप्पी फादर्स डे

5. मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है।।
फादर्स डे की शुभकामनाएं

6. पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में पिता का होना जरूरी है,
पिता के साथ से हर राह आसान होती है।।
फादर्स डे की शुभकामनाएं

7. न मजबूरियां रोक सकीं, न मुसीबतें ही रोक सकीं,
आ गया ‘पिता’ जो बच्चों ने याद किया,
उसे तो मीलों की दूरी भी न रोक सकी।।
फादर्स डे की शुभकामनाएं