हेल्दी, निखरी और ग्लोइंग स्किन पाना भला किसका सपना नहीं होता है। इसके लिए लोग तमाम जतन भी करते हैं। खासकर महिलाएं ग्लोइंग स्किन पाने के लिए महंगे से महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के लिए तैयार रहती हैं। हालांकि, कई बार इस तरह के प्रोडक्ट्स में मौजूद कैमिकल फायदा पहुंचाने की बजाय उल्टा स्किन को बेजान और रूखा बना देते हैं। साथ ही त्वचा पर कील मुहासों की समस्या भी अधिक बढ़ जाती है। ऐसे में इन तमाम परेशानियों से दूर रहते हुए ग्लोइंग स्किन पाने के अपने सपने को पूरा करने के लिए आप संतरे के छिलकों की मदद ले सकते हैं।
दरअसल, हाल ही में पोषण विशेषज्ञ लीमा महाजन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में न्यूट्रिशनिस्ट संतरे के छिलकों से तैयार पील ऑफ मास्क बनने का एक कमाल का तरीका बताती नजर आ रही हैं। आइए जानते हैं किस तरह घर पर आप इस मास्क को तैयार कर सकते हैं, साथ ही किस तरह ये आपकी स्किन को हेल्दी रखने में मदद करता है।
इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर घर पर बनाएं ऑरेंज पील ऑफ मास्क
- इसके लिए सबसे पहले एक संतरे के छिलकों को धूप में रखकर सुखा लें।
- इसके बाद सूखे हुए छिलकों को मिक्सर में डालकर दरदरा पीस लें।
- तैयार पाउडर में थोड़ा सा चंदन पाउडर और करीब 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर अच्छी तरह चला लें।
- इस तरह आपका मास्क बनकर तैयार हो जाएगा। इसे हाथों की मदद से चेहरे पर लगाएं और 20 से 25 मिनट ऐसे ही छोड़ दें। तय समय बाद नॉर्मल पानी से मुंह धो लें।
लीमा महाजन के मुताबिक, इस मास्क के इस्तेमाल से आपको चंद दिनों में कमाल के नतीजे देखने को मिल सकते हैं।
किस तरह पहुंचाता है फायदा?
संतरे के छिलके
बता दें कि संतरे के साथ-साथ इसके छिलकों में भी अच्छी मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है, जो कोलेजन और इलास्टिक बनाने में मदद करता है। वहीं, विटामिन सी एक ताकतवर एंटीऑक्सीडेंट भी है जो फ्री रेडिकल्स को खत्म कर त्वचा को स्वस्थ बनाता है। इस तरह इसका इस्तेमाल आपकी त्वचा को जवां और चमकदार बनाने में मदद कर सकता है।
चंदन पाउडर
चंदन पाउडर में मौजूद गुण भी स्किन पिगमेंटेशन, कील मुहासों, टैनिंग आदि परेशानियों से निजात दिलाकर स्किन को अधिक हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में मददगार हैं। साथ ही इसके इस्तेमाल से चेहरे पर सूजन, रैशेज और रेडनेस की परेशानी से भी छुटकारा पाया जा सकता है।
एलोवेरा जेल
इन सब से अलग बात एलोवेरा जेल की करें तो इसमें मौजूद विटामिन-ए, विटामिन-सी और विटामिन-बी स्किन को भरपूर मात्रा में पोषण देकर उसे हेल्दी बनाए रखता है। साथ ही इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है। एलोवेरा जेल के अंदर एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्वचा को हर तरह के स्किन इन्फेक्शन से बचाते हैं। इस तरह घर पर बेहद आसानी से तैयार ये मास्क आपको बिना किसी साइड इफेक्ट के हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने में मदद कर सकता है।