Winter hair care tips: आजकल खराब मौसम, खानपान की कमी और फिर बालों की देखरेख से जुड़ी कमियों की वजह से बालों से जुड़ी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव के साथ हेल्दी हेयर ऑयल का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप गुड़हल और जैतून के तेल का इस्तेमाल (hibiscus olive oil) कर सकते हैं जो कि सर्दियों के लिए बेस्ट है। इस तेल को लगाने से बालों से जुड़ी कई समस्याओं में कमी आती है। आइए, जानते हैं बालों के लिए जैतून और गुड़हल के इस तेल को कैसे बनाएं, कब लगाएं और कैसे लगाएं।

कैसे बनाएं गुड़हल जैतून का तेल-How to make hibiscus and olive oil for hair

गुड़हल और जैतून का तेल बनाने के लिए
-सबसे पहले गुड़हल के फूलों को तोड़ लें।
-इसके बाद जैतून का तेल लें और इसमें गुड़हल के फूलों को डालकर पका लें।
-अब इस तेल को छान लें और फिर ठंडा होने पर बालों में लगाएं।

गुड़हल और जैतून का तेल बालों में कब और कैसे लगाएं-How to use hibiscus olive oil for hair

गुड़हल और जैतून का तेल बालों के लिए बहुत फायदेमंद है। बस आपको इसे हफ्ते में 2 बार रात में सोने से पहले लगाना है। आपको करना ये है कि बालों जगह बनाएं और फिर कॉटन की मदद से इस तेल को लगाएं। फिर उंगलियों की मदद से बालों में हल्के-हल्के मसाज करें।

बालों में गुड़हल और जैतून का तेल लगाने के फायदे-Hibiscus olive oil for hair

डैंड्रफ में मददगार

सर्दियों में बालों में डैंड्रफ की समस्या बहुत ज्यादा हो जाती है। ऐसे में गुड़हल और जैतून का तेल लगाना कई प्रकार से फायदेमंद माना जाता है। दरअसल, ये तेल बालों में ब्लड सर्कुलेशन को तेज करता है और फंगल इंफेक्शन में कमी लाता है। इससे बालों में डैंड्रफ की समस्या नहीं होती और बाल हेल्दी रहते हैं।

हेयर फॉल के लिए बेस्ट

हेयर फॉल के लिए गुड़हल और जैतून का तेल कई प्रकार से फायदेमंद है। इस तेल की खास बात ये है कि इसे बालों में लगाने इनकी जड़े खुल जाती हैं और बालों को पोषण मिलता है। इससे बाल जड़ों से मजबूत रहते हैं और हेयर फॉल की समस्या नहीं होती है। तो इन तमाम फायदे के लिए बालों में इस तेल को जरूर लगाएं। अब आगे पढ़ें-बालों को खूब लंबा और घना बना सकता है ये ड्राई फ्रूट, बस जान लें खाने का सही समय और तरीका, 1 महीने में ही दिखने लगेगा असर