कई बार किसी व्यक्ति के छूने पर आपको तेज करंट लगने जैसा महसूस होता है। यानी जब कोई व्यक्ति आपको छूता है, तो पल भर के लिए आपको बिजली का झटका या स्किन पर सुई की चुभन जैसा अहसास होता है। क्या आपने कभी इसके पीछे की वजह जानने की कोशिश की है या क्या आप जानते हैं कि किसी इंसान के छूने पर भी हमें करंट क्यों लग जाता है? अगर नहीं, तो इस लेख में हम आपको इसी के बारे में बता रहे हैं।

बता दें कि वैसे तो ये कभी भी किसी भी समय हो सकता है, लेकिन सर्दियों में खासकर लोगों को इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ता है। आपने भी कभी ना कभी ऐसा जरूर महसूस किया होगा। ऐसे में आइए विस्तार से समझते हैं इसके पीछे की वजह-

क्या है वजह?

बचपन में आपने साइंस में पढ़ा होगा कि इस दुनिया में जितनी भी चीजें बनी हैं, वे सब कुछ एटम से मिलकर बनी हुई हैं। एटम यानी जिसमें इलेक्ट्रॉन (Electron), प्रोटॉन (Proton) और न्यूट्रॉन (Neutron) होते हैं। ऐसे में आपको बता दें कि हमारे शरीर में भी इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन पाए जाते हैं।

इलेक्‍ट्रॉन में नेगेटिव (-ve) चार्ज होता है, प्रोटॉन में पॉजिटिव (+ve) चार्ज होता है और न्यूट्रॉन न्‍यूट्रल होता है। वहीं, आमतौर पर इनकी संख्या बराबर होती है लेकिन कभी-कभी जब ये डिसबैलेंस जाते हैं, तो ऐसे में शरीर के अंदर मौजूद इलेक्ट्रॉन में काफी ज्यादा हलचल पैदा होने लगती है। वहीं, जब किसी व्यक्ति या वस्तु में इलेक्ट्रॉन की संख्या बढ़ जाती है, तो उस पर नेगेटिव चार्ज भी बढ़ जाता है। अब ये किसी अन्य वस्तु या अन्य व्‍यक्ति में मौजूद पॉजिटिव इलेक्ट्रॉन्स को आकर्षित करते हैं।

आसान भाषा में समझें तो हमारे शरीर में इलेक्ट्रॉन्स डिसबैलेंस होने पर जब हम किसी चीज को छूते हैं, तो वे बॉडी से बाहर निकलने लगते हैं और जैसा की ऊपर बताया गया है, इस वक्त इस इलेक्ट्रॉन्स पर नेगेटिव चार्ज ज्यादा है, ऐसे में बाहर जिस चीज या इंसान को हम छूते हैं, उसके अंदर मौजूद इलेक्ट्रॉन्स पर पॉजिटिव चार्ज होता है। इसी के कारण हमें करंट लगने का अहसास होता है। यानी इलेक्‍ट्रॉन्‍स एक बॉडी से दूसरी बॉडी में फास्‍ट मूवमेंट करते हैं और इससे हमें तेज झटका महसूस होता है।